
Husqvarna Svartpilen 250 भारत में लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई महीनों से खबरों में बनी है। इस बाइक से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे स्पेसिफिकेशन और इंजन डिटेल मिली है। अब इस कड़ी में एक और रिपोर्ट आई है। इससे बाइक की लॉन्चिंग का संकेत मिला है। हालांकि, ऑटो कंपनी की तरफ से अभी तक Svartpilen 250 की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया गया है।
बाइकवाले वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Husqvarna Svartpilen 250 से जुड़ा एक दस्तवेज आया है, जिससे पता चला है कि बाइक को जल्द भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इसके अलावा बाइक से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि Svartpilen 250 बाइक Vitpilen 250 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसका डिजाइन Svartpilen 401 जैसा होगा। इसमें LCD टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस होगा।
अपकमिंग Svartpilen 250 में KTM 250 Duke वाला 249 सीसी का लिक्विड कूल्ड एसओएचसी इंजन दिया जाएगा। यह 9000 आरपीएम पर 31बीएचपी और 7250 आरपीएम पर 25 एनएम पीक टॉर्क पैदा करेगा। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलेगा।
फीचर्स की बात करें, तो इस बाइक में राइड बाय वायर सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विक शिफ्टर का सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें फोन चार्जिंग के लिए टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट और डुअल चैनल ABS भी मिलेगा। इतना ही नहीं बाइक में सुपरमोटो मोड भी दिया जाएगा।
हालियां लीक्स की मानें, तो Husqvarna Svartpilen 250 बाइक की कीमत 2.50 से 2.72 लाख के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला KTM, Bajaj, TVS और Hero जैसे ब्रांड की बाइक्स से होगा।
ऑटो ब्रांड Husqvarna ने इस साल की शुरुआत में Vitpilen 250 बाइक को लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 2.19 रुपये है। इस बाइक में गोल आकार की हेडलाइट, क्लिप ऑन बार और यूएसडी फोर्क दिए गए हैं। इसमें मोनोशॉक और डुअल चैनल एबीएस मिलता है। इसमें 5 इंच का डिजिटल कंसोल दिया गया है। साथ ही, बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इसमें 249cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 30 bhp की पावर और 25 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और कई राइडिंग मोड मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language