
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Honda XL750 Transalp भारत में लॉन्च हो गई है। इस बाइक को ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार किया गया है और इसे CBU रूट के तहत जपान से भारत लाया जाएगा। इस बाइक में वॉइस कंट्रोल के साथ TFT डिजिटल कंसोल दिया गया है। इसमें बाइक और राइड से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिलती है। साथ ही, मैसेज व कॉल अलर्ट भी मिलता है। इसके अलावा, नई बाइक में दमदार इंजन दिया गया है। चलिए जानते हैं होंडा की नई बाइक के फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से…
Honda XL750 Transalp बाइक का डिजाइन सन 1989 वाले मॉडल के जैसा है। इस बाइक में कॉम्पैक्ट हेडलैंप और बड़ी वाइड स्क्रीन दी गई है। इसमें बड़ा टैंक भी है। इस बाइक के रिम का साइज 21 से 18 इंच है। इसमें स्पोक-वील दिए गए हैं। साथ ही, बाइक में 310mm का ट्विन ब्रेक मिलता है, जबकि रियर में 256mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।
होंडा की नई बाइक में 5.0 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है, जिसमें राइडिंग डिटेल से लेकर कॉल व मैसेज अलर्ट तक मिलता है। इसमें नेविगेशन और Honda Smartphone Voice Control system (HSVCs) भी है। इसके अलावा, बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी दिया गया है।
होंडा की नई बाइक 755cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन के साथ आती है। इसका इंजन 90.52bhp अधिकतम पावर और 75Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें पांच राइडिंग मोड, थ्रॉटल-बाय-वायर, Honda Selectable Torque Control (HSTC), स्लिपर क्लच और डुअल-चैनल ABS दिया गया है।
ऑटो-मेकर होंडा ने XL750 Transalp की कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी गई है। इसके पहले 100 यूनिट्स गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु, कोची, इंदौर, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में सेल किए जाएंगे। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और नवंबर में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language