comscore

Citroen C3 Aircross के सभी वेरिएंट की कीमत का हुआ ऐलान, मिलेंगे शानदार फीचर

Citroen C3 Aircross के सभी वेरिएंट्स की कीमत का ऐलान हो गया है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में बड़े इंफोटेनमेंट कंसोल के साथ-साथ डुअल-एयरबैग और ABS दिया गया है। बता दें कि इस एसयूवी को पिछले महीने लॉन्च किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 05, 2023, 05:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Citroen C3 Aircross के सभी वेरिएंट्स की कीमत अनाउंस हो गई है।
  • इस एसयूवी को पिछले महीने लॉन्च किया गया था।
  • C3 Aircross में ABS और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Citroen ने पिछले महीने सितंबर में C3 Aircross मिड-साइज एसयूवी को भारत में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने इस एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत का ऐलान किया। अब ऑटो-मेकर सिट्रॉन ने नई एसयूवी के सभी वेरिएंट्स के प्राइस ऑफिशियली रिवील कर दिए गए हैं। मुख्य फीचर की बात करें, तो इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में एप्पल प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 10 इंच का टच एनेबल्ड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है। इस एसयूवी में रूफ-माउंटेड AC वेंट्स से लेकर डुअल-एयरबैग, ABS और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। news और पढें: Citroen C3 Aircross का नया मॉडल इस दिन होगा लॉन्च! मिलेगी Hyundai Creta को टक्कर

कलर और फीचर्स

Citroen C3 Aircross चार कलर Steel Grey, Platinum Grey, Cosmo Blue और Polar White कलर में उपलब्ध है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जबकि मनोरंजन के लिए 10 इंच का टचस्क्रीन कंसोल मिलता है, जो Android Auto और Apple CarPlay से लैस है। इसके अलावा, एसयूवी में सेफ्टी के लिहाज से डुअल-एयरबैग, ABS, EBD, ESC और हिल-होल्ड कंट्रोल दिया गया है। news और पढें: सस्ते में खरीदें कॉम्पैक्ट SUV, मिल रहा बड़ा डिस्काउंट

इंजन

Citroen C3 Aircross में 1.2 लीटर का पेट्रोल टर्बो इंजन मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इसका इंजन 109bhp की पावर और 190Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, यह एसयूवी 18.5 kmpl का माइलेज देती है।

Citroen C3 Aircross की कीमत

1. C3 Aircross You 1.2T 5 STR, कीमत 9,99,000 रुपये
2. C3 Aircross Plus 1.2T 5 STR, कीमत 11,34,000 रुपये
3. C3 Aircross Max 1.2T 5 STR, कीमत 11,99,000 रुपये
4. C3 Aircross Plus 1.2T 5+2 STR, कीमत 11,69,000 रुपये
5. C3 Aircross Max 1.2T 5+2 STR, कीमत 12,34,000 रुपये

इच्छुक ग्राहक सी3 एयरक्रॉस के प्लस और मैक्स के डुअल-टोन पेंट मॉडल को 20 हजार रुपये एक्सट्रा देकर खरीद सकते हैं। वहीं, प्लस और मैक्स के वाइब पैक को क्रमश: 25 हजार और 22 हजार रुपये अतिरिक्त देकर खरीदा जा सकता है।

लॉन्च हुई स्पेशल स्कीम

Citroen ने C3 Aircross के वेरिएंट्स की कीमत अनाउंस करने के साथ स्पेशल स्कीम भी लॉन्च की है। इसका नाम ‘Buy Now, Pay in 2024’ है। इस स्कीम के तहत जो ग्राहक 31 अक्टूबर 2023 से पहले C3 Aircross एसयूवी खरीदते हैं, उनकी ईएमआई अगले साल यानी 2024 से शुरू होगी। खास बात यह है कि ग्राहकों को एसयूवी की डिलीवरी अक्टूबर के अंत तक मिल जाएगी।