comscore

Bajaj Auto की बड़ी तैयारी, लेकर आएगा CNG चलने वाली बाइक

Bajaj Auto भारत में CNG पर चलने वाली बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बाइक में 110cc का इंजन मिलेगा। इसका नाम Platina होगा। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 18, 2023, 05:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Bajaj Auto CNG बाइक लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
  • इससे लोगों का फ्यूल खर्च कम होगा।
  • इस तरह की बाइक से प्रदूषण भी कम होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Bajaj Auto ने पल्सर और चेतक जैसे व्हीकल को लॉन्च करके इंडियन मार्केट में अपनी अलग जगह बनाई है। अब ऑटो-मेकर Compressed Natural Gas (CNG) पर चलने वाली बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस तरह की बाइक के आने से देश के लोगों को बेहतर विकल्प मिलेंगे। इससे लोगों का फ्यूल खर्च भी काफी हद तक कम हो जाएगा। news और पढें: Bajaj लेकर आ रहा अब तक की सबसे बड़ी पल्सर, जानें कब देगी मार्केट में दस्तक

इस नाम से लॉन्च होगी बाइक

ऑटोकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाजाज ऑटो की सीएनजी-कम-पेट्रोल बाइक का कोडनेम Bruzer E101 है। इसमें 110cc का इंजन दिया जाएगा और इसका नाम Platina होगा। अगर सब कुछ प्लान के अनुसार हुआ, तो इस बाइक को अगले छह महीने के अंदर पेश किया जाएगा। इस बाइक का प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है और इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। news और पढें: नई Bajaj Platina 110 ABS भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Bajaj Auto के ईडी राकेश शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने देश में इंपोर्ट बिल को कम करने और प्रदूषण को कम करने की दोहरी चुनौतियों को पहचाना है। वर्तमान में थ्री-वीलर सेगमेंट में कंपनी का 90 प्रतिशत हिस्सा है।

हम टू-वीलर सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं। इसके लिए हम क्लीन फ्यूल पर चलने वाले व्हीकल को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने की तैयारी में है। इससे संकेत मिल रहा है कि सीएनजी पर चलने वाली बजाज बाइक आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकती हैं।

इतने यूनिट्स का होगा प्रोडक्शन

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि बजाज 1 से 1.2 लाख बाइक्स का निर्माण करने की प्लानिंग बना रही है, जो CNG पर चलेंगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक सीएनजी बाइक की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

2016 में शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि भारत सरकार ने साल 2016 में सीएनजी पर चलने वाली बाइक का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। इस प्रोजेक्ट के दौरान कई फूड डिलीवर करने वाली कंपनियों ने इस गेस पर चलने वाली एक्टिवा का इस्तेमाल किया। हालांकि, प्रोजेक्ट ज्यादा नहीं चला। अब बजाज सीएनजी बाइक लाने की योजना पर काम कर रहा है।