
Bajaj Auto ने पल्सर और चेतक जैसे व्हीकल को लॉन्च करके इंडियन मार्केट में अपनी अलग जगह बनाई है। अब ऑटो-मेकर Compressed Natural Gas (CNG) पर चलने वाली बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस तरह की बाइक के आने से देश के लोगों को बेहतर विकल्प मिलेंगे। इससे लोगों का फ्यूल खर्च भी काफी हद तक कम हो जाएगा।
ऑटोकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाजाज ऑटो की सीएनजी-कम-पेट्रोल बाइक का कोडनेम Bruzer E101 है। इसमें 110cc का इंजन दिया जाएगा और इसका नाम Platina होगा। अगर सब कुछ प्लान के अनुसार हुआ, तो इस बाइक को अगले छह महीने के अंदर पेश किया जाएगा। इस बाइक का प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है और इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो गई है।
Bajaj Auto के ईडी राकेश शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने देश में इंपोर्ट बिल को कम करने और प्रदूषण को कम करने की दोहरी चुनौतियों को पहचाना है। वर्तमान में थ्री-वीलर सेगमेंट में कंपनी का 90 प्रतिशत हिस्सा है।
हम टू-वीलर सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं। इसके लिए हम क्लीन फ्यूल पर चलने वाले व्हीकल को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने की तैयारी में है। इससे संकेत मिल रहा है कि सीएनजी पर चलने वाली बजाज बाइक आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकती हैं।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि बजाज 1 से 1.2 लाख बाइक्स का निर्माण करने की प्लानिंग बना रही है, जो CNG पर चलेंगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक सीएनजी बाइक की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि भारत सरकार ने साल 2016 में सीएनजी पर चलने वाली बाइक का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। इस प्रोजेक्ट के दौरान कई फूड डिलीवर करने वाली कंपनियों ने इस गेस पर चलने वाली एक्टिवा का इस्तेमाल किया। हालांकि, प्रोजेक्ट ज्यादा नहीं चला। अब बजाज सीएनजी बाइक लाने की योजना पर काम कर रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language