
Royal Enfield Himalayan 452 जल्द लॉन्च होने वाली है। लॉन्चिंग से पहले बाइक के खास स्पेसिफिकेशन के खुलासा हो गया है। कंपनी की प्रीमियम एडवेंचर बाइक कई शानदार फीचर्स के साथ आएगी। इसमें दमदार इंजन मिलेगा। बाइक का डिजाइन भी आकर्षित करने वाला है। इसके अलावा, अपने Himalayan पोर्टफोलियो में कंपनी एक और नई बाइक Royal Enfield Himalayan 450 7 नवंबर को भारत में लॉन्च कर रही है। आइये, Royal Enfield की अपकमिंग प्रीमियम बाइक के फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, टाइप C USB पोर्ट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और गूगल मैप्स के साथ नया 4 इंच का सर्कुलर फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल रहा है।
बाइक को नए स्टील ट्विन-स्पर फ्रेम के साथ बनाया गया है। इसके फ्रंट में 21 इंच का वायर-स्पोक व्हील दिया गया है। इस बाइक में 43 mm अपसाइड डाउन फोर्क मिलता है। इसके अलावा, बाइक के पीछे की ओर 17 इंच के व्हील के साथ एक मोनोशॉक भी मिलता है।
रॉयल एनफील्ड की इस अपकमिंग बाइक में 452 cc का Sherpa इंजन मिलेगा। यह लिक्वड कूल्ड इंजन है। यह 8,000 rpm पर 39.57 hp की अधिकतम पावर और 5,500 rpm पर 40 nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगा।
नई हिमालयन में 230 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल रहा है। इसका वजन 196 किलोग्राम है। इसमें 17 लीटर का ईंधन टैंक भी मिलता है। इसके साथ आप लंबी यात्रा भी कर सकते हैं।
बाइक की स्टेंडर्ड सीट की ऊंचाई 825 mm होगी, जिसे 805 mm और यहां तक कि 845 mm तक एडजस्ट किया जा सकता है। भारत में नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 एक हद तक केटीएम 390 एडवेंचर, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस को कड़ी टक्कर देगी।
इस बाइक को पांच कलर ऑप्शन हेनले ब्लैक, कामेट व्हाइट, स्लेट हिमालयन साल्ट, स्लेट पॉपी ब्लू और काजा ब्राउन में लाया जाएगा।
Royal Enfield Himalayan 452 बाइक को नवंबर, 2023 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 2.6 लाख रुपये से लेकर 3.2 लाख रुपये के बीच में लॉन्च (एक्सशोरुम कीमत) कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language