
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 13, 2024, 02:04 PM (IST)
Image: Pixabay
YouTube अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है। इस कड़ी में अब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एक नया टूल रोलआउट किया है, जिसका नाम ‘Thumbnail Test & Compare’ टूल है। इस टूल की मदद से वीडियो क्रिएटर्स को अपनी वीडियो के लिए बेस्ट थंब चुनने में मदद मिलेगी। यह टूल बताएगा कि आपकी वीडियो के लिए कौन-सा थंब बेस्ट रहेगा और ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित करेगा। आइए जानते हैं इस टूल से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Instagram के बाद अब YouTube ला रहा है ऑटो लिप-सिंक फीचर, डब वीडियो अब होंगे और भी नेचुरल
YouTube ने अपने सभी क्रिएटर्स के लिए ‘Thumbnail Test & Compare’ टूल रोलआउट कर दिया गया है। फिलहाल, यह टूल फेज मैनर में रोलआउट किया गया है, जिसे सब तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस टूल का इस्तेमाल डेस्कटॉप यूजर YouTube Studio पर कर सकते हैं। फिलहाल, यह सुविधा यूट्यूब ऐप पर उपलब्ध नहीं है। इसके साथ यह टूल सिर्फ लॉन्ग-फॉर्मेट वीडियो, लाइवस्ट्रीम और पॉडकास्ट पर काम करेगा। और पढें: YouTube क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, टर्मिनेट हुए चैनल्स को मिलेगा नया मौका!
‘Thumbnail Test & Compare’ टूल के काम की बात करें, तो इसके तहत क्रिएटर अपनी वीडियो में एक-साथ 3 थंबनेल (यूट्यूब वीडियो कवर फोटो) अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब आपकी वीडियो पर तीनों ही थंब को डिस्प्ले करेगा। इसके बाद YouTube कुछ दिन उन थंब की टेस्टिंग करके आपको बताएगा कि तीनों में से कौन-सा थंब आपकी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। और पढें: ChatGPT में अब मिलेगा ‘Mini Apps’ का मजा, Spotify, Canva और बाकी ऐप्स सीधे चैट में करें इस्तेमाल
टेस्टिंग में कुछ दिन या फिर 2 हफ्ते लग सकते हैं, जो थंब ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा उस थंब को विजेता के रूप में डिस्प्ले किया जाएगा।
जैसे कि हमने बताया यह टेस्टिंग एक-दो हफ्ते की हो सकती है। टेस्टिंग के बाद विजेता थंम अपने-आप ही आपके वीडियो पर अपडेट हो जाएगा। अगर आप यू्ट्यूब के द्वारा चुने गए थंब से खुश नहीं हैं, तो आप मैनुअली भी अपनी पंसद का थंब वीडियो पर लगा सकते हैं।
आपको बता दें, यह टूल बच्चों की वीडियो, मैच्योर ऑडियंस और प्राइवेट वीडियो पर उपलब्ध नहीं होगा।