Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 24, 2024, 11:36 AM (IST)
X (Twitter) एक नई सुविधा लेकर आया है। अब यूजर के द्वारा किया गया पोस्ट ब्लॉक किया गया यूजर भी देख सकता है। इसका मतलब है कि अगर आप किसी व्यक्ति को ब्लॉक कर देते हैं तो वह आपके ट्वीट देख सकता है। X के मालिक Elon Musk का कहना है कि ब्लॉक फंक्शन उस अकाउंट को पब्लिक पोस्ट से जुड़ने से रोकेगा, लेकिन उसे देखने से नहीं रोकेगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
X ने ब्लॉक पॉलिसी में थोड़ा सा बदलाव किया है। अब ब्लॉक किया गया यूजर आपके ट्वीट या पोस्ट को देख सकेगा। हालांकि, वह उस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे सकेगा। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति का प्रोफाइल देखना है, जिसने आपको ब्लॉक किया है तो प्रोफाइल देखने की कोशिश करते समय आपको एक्स “आप ब्लॉक हैं” जैसा मैसेज दिखाएगा। सभी पोस्ट को ब्लॉक करने के अलावा, यह आपको उनके आंसर, मीडिया, फॉलोअर और फॉलोइंग लिस्ट देखने से भी रोकता है।
Elon Musk ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी है।
High time this happened.
The block function will block that account from engaging with, but not block seeing, public post.
— Elon Musk (@elonmusk) September 23, 2024
मस्क ने खुलकर ब्लॉक बटन के प्रति अपनी नपसंद को बताया है। पिछले साल मस्क ने कहा था कि यह इस फीचर को कोई मतलब नहीं बनता है। अभी भी ब्लॉक किया गया व्यक्ति सिर्फ पोस्ट को देख पाएगा। पोस्ट को रिपोस्ट या फिर लाइक और कमेंट जैसे किसी भी चीज में शामिल नहीं हो सकेगा। Elon Musk के आने के बाद एक्स में कई बड़े देखे गए हैं। अब मस्क इसे व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म बनाने पर काम कर रहा है। एक्स में भी इसके जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। आगे आने वाले समय में और भी सुविधाएं जारी की जाएंगी।