comscore

WhatsApp में आई फोटो और वीडियो पर रिएक्शन देना होगा आसान, आ रहा नया फीचर

WhatsApp में आई फोटो, वीडियो और जीआईएफ पर प्रतिक्रिया देना अब आसान होने वाला है, क्योंकि प्लेटफॉर्म में जल्द नया रिएक्शन फीचर जुड़ने वाला है। इस अपकमिंग फीचर के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे आर्टिकल पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: May 02, 2024, 09:40 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर आने वाला है
  • इसके जरिए फोटो और वीडियो पर प्रतिक्रिया देना आसान होगा
  • इससे यूजर्स का समय बचेगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp दुनिया के दिग्गज मैसेजिंग ऐप में से एक है। इस ऐप से करोड़ों यूजर्स जुड़े हैं। इस वजह से मैसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पर काम करता है। इन ही में से एक रिएक्शन फीचर है। इसके आने से यूजर्स व्हाट्सएप में आई फोटो, वीडियो और GIF पर इमोजी के जरिए प्रतिक्रिया दे पाएंगे। इसके लिए फोटो पर लॉन्ग प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Reaction Feature

Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.10.7 बीटा अपडेट से पता चला है कि WhatsApp मीडिया व्यूअर स्क्रीन में रिएक्शन फीचर जोड़ने वाला है। इससे यूजर्स के लिए किसी भी तस्वीर या वीडियो पर रिएक्शन देना आसान हो जाएगा। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Wabetainfo व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करती है और उससे जुड़ी रिपोर्ट्स जारी करती है, जो कि काफी हद तक सही होती हैं।

स्क्रीनशॉट देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप में मीडिया व्यू बॉक्स में रिएक्शन फीचर रिप्लाई बार के साइड में मौजूद है। यहां से यूजर किसी भी फोटो, वीडियो या फिर GIF पर इमोजी के जरिए रिएक्शन दे सकते हैं। इसके आने से यूजर्स फोटो देखने के साथ अपनी भावनाएं प्रकट कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें फोटो पर लॉन्ग-प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे यूजर्स तत्काल प्रतिक्रिया दे पाएंगे और उनका समय भी बचेगा। साथ ही, यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा।

फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और यह अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा का सपोर्ट जल्द दुनियाभर के स्टेबल यूजर्स को मिलेगा।

Event फीचर डिटेल

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने हाल ही में इवेंट फीचर को रोलआउट किया था। इसकी जानकारी कंपनी की सीईओ मार्क जुगरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने साझा की। मार्क ने कहा कि इस फीचर के जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर इवेंट क्रिएट कर पाएंगे। इसके साथ ही एडमिन की घोषणाओं पर रिप्लाई भी दे सकेंगे। बता दें कि कम्युनिटी फीचर को पिछले साल रिलीज किया गया था।