comscore

WhatsApp में जल्द आएगा नया फीचर, चैनल अवेलेबल होने पर मिलेगा नोटिफिकेशन

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर चैनल नोटिफायर नाम का फीचर ऐड करने की तैयारी कर रहा है। इससे यूजर्स को चैनल अवेलेबल होने पर मैसेज मिलेगा। फिलहाल इस सुविधा की टेस्टिंग चल रही है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 12, 2023, 11:11 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में चैनल नोटिफायर फीचर जुड़ने वाला है।
  • इस फीचर के आने से यूजर्स को चैनल उपलब्ध होने पर नोटिफिकेशन मिलेगा।
  • चैनल नोटिफायर सुविधा की टेस्टिंग चल रही है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए चैनल फीचर रोलआउट किया था। अब कंपनी इस फीचर के लिए नई सुविधा जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम चैनल नोटिफायर (Channel Notifier) है। इस नए फीचर के आने से यूजर्स को उनके अकाउंट पर चैनल उपलब्ध होने पर नोटिफिकेशन मिलेगा। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Channel Notifier

वेबबीटाइंफो ने अपने रिपोर्ट में कहा कि 2.23.12.20 एंड्रॉइड अपडेट सामने आया है, जिससे पता चला है कि व्हाट्सऐप चैनल नोटिफायर फीचर पर काम कर रहा है। इस सुविधा के एक्टिवेट होने पर यूजर को तब नोटिफिकेशन मिलेगा, जब उनके अकाउंट पर चैनल फीचर उपलब्ध होगा। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

मैन्युअली ऑन करना होगा फीचर

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यूजर ‘Notify me’ बटन पर क्लिक करके नोटिफायर फीचर को एक्टिवेट कर सकेंगे। चैनल उपलब्ध होने पर यूजर को अपने आप नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

व्हाट्सऐप क्यों लाना चाहता है चैनल नोटिफायर

वेबबीटा इंफो की रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सऐप चैनल फीचर की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर नोटिफायर फीचर को लाने की तैयारी में लगा है। बता दें कि मैसेजिंग ऐप ने आज से पहले किसी भी फीचर की नोटिफिकेशन देने के लिए इस तरह की सुविधा डेवलप नहीं की थी।

बीटा यूजर्स के लिए जल्द होगा रिलीज

चैनल नोटिफायर फीचर अभी डेवलपमेंट में है। उम्मीद है कि इस नए फीचर को जल्द ही बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया जाएगा और टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को आम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

चैनल फीचर की डिटेल

चैनल फीचर को आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया है। यह सुविधा यूजर्स को स्टेटस के साथ देखने को मिलेगी। कंपनी की मानें, तो यूजर चैनल में अपनी पसंद की एक कम्युनिटी बनाकर उसपर चर्चा कर सकते हैं। यूजर्स को चैनल फॉलो करने के लिए सर्च की सुविधा मिलेगी। वहीं, यूजर किसी भी चैनल से इनवाइट लिंक की मदद से जुड़ सकते हैं।

कहां अवेलेबल है यह फीचर

व्हाट्सऐप ने बताया कि चैनल फीचर वर्तमान में सिंगापुर और कोलंबिया के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस सुविधा को जल्द ही भारत समेत अन्य देशों के यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने चैट लॉक फीचर को रोलआउट किया था।