Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 12, 2023, 11:11 AM (IST)
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए चैनल फीचर रोलआउट किया था। अब कंपनी इस फीचर के लिए नई सुविधा जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम चैनल नोटिफायर (Channel Notifier) है। इस नए फीचर के आने से यूजर्स को उनके अकाउंट पर चैनल उपलब्ध होने पर नोटिफिकेशन मिलेगा। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
वेबबीटाइंफो ने अपने रिपोर्ट में कहा कि 2.23.12.20 एंड्रॉइड अपडेट सामने आया है, जिससे पता चला है कि व्हाट्सऐप चैनल नोटिफायर फीचर पर काम कर रहा है। इस सुविधा के एक्टिवेट होने पर यूजर को तब नोटिफिकेशन मिलेगा, जब उनके अकाउंट पर चैनल फीचर उपलब्ध होगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.12.20: what’s new?
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp is working on a feature to allow users to be notified when channels are available, and it will be available in a future update of the app!https://t.co/uJPpE78bzp pic.twitter.com/zotXAfMwwg
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 12, 2023
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यूजर ‘Notify me’ बटन पर क्लिक करके नोटिफायर फीचर को एक्टिवेट कर सकेंगे। चैनल उपलब्ध होने पर यूजर को अपने आप नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
वेबबीटा इंफो की रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सऐप चैनल फीचर की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर नोटिफायर फीचर को लाने की तैयारी में लगा है। बता दें कि मैसेजिंग ऐप ने आज से पहले किसी भी फीचर की नोटिफिकेशन देने के लिए इस तरह की सुविधा डेवलप नहीं की थी।
चैनल नोटिफायर फीचर अभी डेवलपमेंट में है। उम्मीद है कि इस नए फीचर को जल्द ही बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया जाएगा और टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को आम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
चैनल फीचर को आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया है। यह सुविधा यूजर्स को स्टेटस के साथ देखने को मिलेगी। कंपनी की मानें, तो यूजर चैनल में अपनी पसंद की एक कम्युनिटी बनाकर उसपर चर्चा कर सकते हैं। यूजर्स को चैनल फॉलो करने के लिए सर्च की सुविधा मिलेगी। वहीं, यूजर किसी भी चैनल से इनवाइट लिंक की मदद से जुड़ सकते हैं।
व्हाट्सऐप ने बताया कि चैनल फीचर वर्तमान में सिंगापुर और कोलंबिया के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस सुविधा को जल्द ही भारत समेत अन्य देशों के यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने चैट लॉक फीचर को रोलआउट किया था।