18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp ला रहा नया फीचर, अब स्पेशल टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करना होगा आसान

WhatsApp Channels नाम के फीचर पर काम कर रहा है। इसकी मदद से यूजर को किसी एक मुद्दे पर जानकारी प्राप्त करना होगा। इसमें प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाएगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: May 12, 2023, 08:57 AM IST

WhatsApp

Story Highlights

  • WhatsApp बना रहा है चैनल्स नाम का नया फीचर।
  • किसी एक मुद्दे पर संबंधित जानकारी प्राप्त करना होगा आसान।
  • WhatsApp में प्राइवेसी का रखा जाएगा ध्यान।

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम channels है। इस अपकमिंग फीचर में यूजर्स को किसी स्पेशल टॉपिक पर न्यूज और जानकारी प्राप्त होगी। इसकी मदद से यूजर्स को किसी और जगह जाने की जरूरत नहीं होगी। इसमें न्यूज आर्टिकल और वीडियो आदि शेयर किए जा सकेंगे। हालांकि इसमें न्यूज पब्लिशर हिस्सा ले सकेंगे या नहीं, अभी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी wabetainfo ने शेयर की है, जो व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स और अपडेट को ट्रैक करता है। wabetainfo ने बताया है कि WhatsApp beta for Android 2.23.8.6 में चैनल्स फीचर का जिक्र किया गया है।

इनफोर्मेशन ब्रॉडकास्ट का नया तरीका

यह फीचर इनफोर्मेशन ब्रॉडकास्ट करने का एक नया तरीका होगा। इसकी मदद से यूजर्स को आसानी से इंफोर्मेशन प्राप्त होंगी और जल्द से जल्द किसी विशेष टॉपिक पर न्यूज प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी इस फीचर पर सभी परीक्षण पूरे होने के बाद इसका अपडेट स्टेबल वर्जन में जारी करेगी।

कैसा दिखेगा WhatsApp Channels

wabetainfo की तरफ से चैनल्स फीचर का एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया है कि यह फीचर कहां नजर आएगा और कैसे काम करेगा। स्टेटस के नीचे चैनल्स का फीचर नजर आ सकता है। हालांकि इसकी प्लेसिंग ऐसी होगी, उसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं।

प्राइवेसी का रखा जाएगा ध्यान

wabetainfo द्वारा शेयर जानकारी में बताया है कि चैनल्स के साथ ही कंपनी ने प्राइवेसी का भी ध्यान रखा है। चैनल्स को फॉलो करने वाले यूजर्स के नाम और फोटो देख नहीं पाएंगे। साथ ही वह आपकी प्रोफाइल को भी नहीं देक पाएंगे। चैनल्स पर यूजर्स किसी एक मुद्दे पर अपनी जानकारी को शेयर कर सकेंगे।

TRENDING NOW

चैनल्स में शामिल हो सकते हैं अनगिनत फॉलोवर

जानकारी के मुताबिक, इसमें अनगिनत फॉलोवर को शामिल किया जा सकता है या वे खुद हो सकते हैं। फॉलोवर को शामिल होने के लिए क्या करना होगा, उसके बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language