Published By: Rohit Kumar | Published: May 12, 2023, 08:57 AM (IST)
WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम channels है। इस अपकमिंग फीचर में यूजर्स को किसी स्पेशल टॉपिक पर न्यूज और जानकारी प्राप्त होगी। इसकी मदद से यूजर्स को किसी और जगह जाने की जरूरत नहीं होगी। इसमें न्यूज आर्टिकल और वीडियो आदि शेयर किए जा सकेंगे। हालांकि इसमें न्यूज पब्लिशर हिस्सा ले सकेंगे या नहीं, अभी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी wabetainfo ने शेयर की है, जो व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स और अपडेट को ट्रैक करता है। wabetainfo ने बताया है कि WhatsApp beta for Android 2.23.8.6 में चैनल्स फीचर का जिक्र किया गया है। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
यह फीचर इनफोर्मेशन ब्रॉडकास्ट करने का एक नया तरीका होगा। इसकी मदद से यूजर्स को आसानी से इंफोर्मेशन प्राप्त होंगी और जल्द से जल्द किसी विशेष टॉपिक पर न्यूज प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी इस फीचर पर सभी परीक्षण पूरे होने के बाद इसका अपडेट स्टेबल वर्जन में जारी करेगी।
wabetainfo की तरफ से चैनल्स फीचर का एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया है कि यह फीचर कहां नजर आएगा और कैसे काम करेगा। स्टेटस के नीचे चैनल्स का फीचर नजर आ सकता है। हालांकि इसकी प्लेसिंग ऐसी होगी, उसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं।
wabetainfo द्वारा शेयर जानकारी में बताया है कि चैनल्स के साथ ही कंपनी ने प्राइवेसी का भी ध्यान रखा है। चैनल्स को फॉलो करने वाले यूजर्स के नाम और फोटो देख नहीं पाएंगे। साथ ही वह आपकी प्रोफाइल को भी नहीं देक पाएंगे। चैनल्स पर यूजर्स किसी एक मुद्दे पर अपनी जानकारी को शेयर कर सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक, इसमें अनगिनत फॉलोवर को शामिल किया जा सकता है या वे खुद हो सकते हैं। फॉलोवर को शामिल होने के लिए क्या करना होगा, उसके बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।