20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में जल्द होगा बदलाव, वेरिफाइड चैनल के लिए ग्रीन की जगह इस रंग में मिलेगा बैज

WhatsApp में जल्द बड़ा बदलाव होने वाला है। इस अपडेशन से वेरिफाइड WhatsApp Channels के ग्रीन बैज का रंग बदल जाएगा। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 04, 2024, 09:56 AM IST

WhatsApp is working on another exciting feature.

Story Highlights

  • WhatsApp में बड़ा बदलाव होने वाला है।
  • कंपनी ने वेरिफिकेशन बैज का रंग बदलने वाली है।
  • Meta ने पिछले साल सब्सक्रिप्शन सेवा को लॉन्च किया था।

WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए चैनल फीचर पर काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने चैनल में व्हाट्सएप पोस्ट शेयर करने की सुविधा प्रदान की थी। अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वेरिफिकेशन बैज को बदलने की तैयारी कर रहा है। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) से जुड़ा अपडेट देने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है।

मिला वेरिफिकेशन बैज

रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में वेरिफाइड चैनल के लिए ग्रीन कलर का वेरिफिकेशन बैज मिलता है, लेकिन व्हाट्सएप के Android 2.24.1.18 बीटा अपडेट से पता चला है कि अब इस बैज का कलर जल्द बदलने वाला है। यूजर्स को अपने वेरिफाइड चैनल के लिए ब्लू कलर का वेरिफिकेशन बैज मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को Meta का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप बिजनेस के लिए जल्द वेरिफिकेशन बैज लाने की जानकारी दी थी।

मेटा का वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन वैकल्पिक है। यानी की यूजर्स अपनी मर्जी से इस सेवा को खरीद सकते हैं। यह सर्विस बिजनेस के लिए विशेष रूप से सुलभ होगी। नतीजतन, चैनलों में वेरिफिकेशन बैज जोड़ने का विकल्प पर्सनल यूजर्स और बिना बिजनेस वाले अकाउंट्स तक नहीं बढ़ाया जाएगा।

कब रिलीज होगा नया बैज

रिपोर्ट की मानें, तो वेरिफिकेशन बैज अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसकी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही सभी बिजनेस चैनल यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

TRENDING NOW

दिसंबर में लॉन्च हुआ यह फीचर

बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने पिछले महीने दिसंबर में व्यू वन्स फीचर को वॉइस मैसेज के लिए रोलआउट किया था। यह फीचर वन टाइम आइकन के रूप में दिखाई देता है। इसके द्वारा भेजा गए मैसेज को केवल एक एक बार सुना जा सकता है। इसका मतलब है कि वॉइस मैसेज एक बार प्ले होने के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है। मैसेज को खुद डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे पहले व्यू वन्स फीचर को फोटो और वीडियो के लिए लॉन्च किया गया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language