
WhatsApp अपने यूजर्स के एक्पीरियंस को मजेदार बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स लेकर आ रहा है । Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पिछले काफी समय से एक नए एडिट मैसेज फीचर पर काम कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स मैसेज को एडिट कर पाएंगे। अब लेटेस्ट अपडेट के साथ इस फीचर से संबंधित नई जानकारी सामने आई है। कंपनी Edit Messages फीचर के लिए एक अलर्ट पर भी काम कर रही है। यह मैसेज एडिट होने पर चैट में शामिल लोगों को इसकी जानकारी देगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, iOS 23.6.0.74 update के लिए लेटेस्ट WhatsApp beta से पता चला है कि कंपनी एडिट मैसेज फीचर के लिए एक नए अलर्ट पर काम कर रही है।
बता दें कि पहले आई रिपोर्ट के अनुसार, iOS 22.23.0.73 update के लिए आए WhatsApp beta से पता चला था कि व्हाट्सऐप एडिट मैसेज की सुविधा देने पर काम कर रहा है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। हालांकि, अब नए अपडेट के लग रहा है कि कंपनी इसे जल्द लाने के लिए जोरों-शोरों से काम कर रही है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें एक अलर्ट दिखाई दे रहा है, जो बता रहा है कि यह मैसेज WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन पर चैट में सभी के लिए एडिट हो गया है। यदि आप सोच रहे हैं कि व्हाट्सऐप के पुराने वर्जन का यूज करने वाले लोगों को भेजे गए एडिट मैसेज का क्या होता है, तो यह कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
व्हाट्सऐप मैसेज को एडिट करने की सुविधा को तब जारी करेगा, जब इस सुविधा के साथ न आने वाले सभी वर्जन खत्म हो जाएंगे। इसके बाद लोग नए वर्जन में अपग्रेड करके मैसेज को एडिट करने की सुविधा पा सकेंगे।
इस मैसेज के कारण जल्दी में भेजे गए मैसेज को ठीक किया जा सकेगा। इसके अलावा, यह निश्चित रूप से यूजर्स के बीच बातचीत को और भी मजेदार बनाएगा। हालांकि, ध्यान दें कि किसी मैसेज को 15 मिनट के भीतर ही एडिट किया जा सकेगा। एडिट किए गए मैसेज के साथ यूजर्स को उस पर Edited Messages का लेबल लगा मिलेगा।
फिलहाल, यह सुविधा डेवलपमेंट के अधीन है। इसे भविष्य में जारी होने वाले अपडेट केसाथ लाया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language