comscore

WhatsApp की बड़ी तैयारी! स्टेटस अपडेट के लिए आ रहा नया फीचर

WhatsApp स्टेटस अपडेट के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। व्हाट्सऐप का यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 22, 2024, 10:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp स्टेटस अपडेट के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। व्हाट्सऐप का यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। कुछ समय पहले आई खबर के अनुसार, कंपनी स्टेटस अपडेट्स में प्राइवेट तौर पर मेंशन करने की सुविधा लाने पर काम कर रही है। अब लेटेस्ट खबर में खुलासा हुआ है कि मेटा के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप इस सुविधा को और भी बेहतर बनाने के लिए स्टेट्स अपडेट पर मेंशन किए गए लोगों को व्यू करने की सुविधा देने पर भी काम कर रहा है। इस अपकमिंग फीचर के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

WhatsApp का View Mentions फीचर

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी मेंशन्स को देखने की सुविधा लाने पर काम कर रही है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.24.11.15 से पता चला है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को स्टेटस अपडेट में मेंशन किए गए लोगों को देखने की सुविधा देगा। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

इससे पहले WhatsApp beta for Android 2.24.9.16 update से पता चला था कि व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट में कॉन्टैक्ट मेंशन करने की सुविधा देने की योजना में है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

ऐसे काम करेगा नया फीचर

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। व्हाट्सऐप अभी स्टेटस अपडेट में मेंशन होने पर लोगों को नोटिफाई करने के लिए एक नए इंटरफेस पर काम कर रहा है। इसे ऐप के भविष्य के अपडेट में जारी किया जाएगा।

स्टेटस अपडेट के जरिए किसी को किया गया मेंशन हमेशा प्राइवेट रहेगा। इसका मतलब यह है कि स्टेटस अपडेट में किस कॉन्टैक्ट को मेंशन किया गया है, यह अन्य यूजर्स नहीं देख पाएंगे।

जिन लोगों को मेंशन किया गया, केवल उन्हें ही पता चलेगा। इसके अलावा, अन्य लोगों को मेंशन किए गए लोग नहीं दिखेंगे। ध्यान रखें कि अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। पहले टेस्टिंग के तौर पर बीटा यूजर्स के लिए फीचर रोल आउट होगा। उसके बाद स्टेबल वर्जन पर आएगा। अभी इसके लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।