Published By: Mona Dixit | Published: Feb 03, 2023, 10:27 AM (IST)
WhatsApp यूजर्स को चैट पिन करने की सुविधा मिलती है। जल्द ही कंपनी मैसेज पिन करने की सुविधा लेकर आने वाली है। जी हैं, भविष्य व्हाट्सऐप पर चैट के साथ-साथ जरूरी मैसेज को भी पिन किया जा सकेगा ताकि जरूरत होने पर बिना ढूंढे उन्हें आसानी से पढ़ा जा सके। लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ चैट्स और ग्रुप में मैसेज पिन करने की सुविधा लाने पर काम कर रहा है। आइये, जानते हैं। और पढें: WhatsApp Status जल्द होगा अपडेट, Emoji इस्तेमाल कर दे पाएंगे रिएक्शन
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट में इस डेवलपमेंट के बारे में बताया गया है। इस साल की शुरुआत में ही वेबसाइट ने व्हाट्सऐप के लिए Pinned Messages फीचर को लाने का कॉन्सेप्ट रखा था। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
इसकी मदद से जरूरी मैसेज को चैट में खोजना आसान हो जाएगा। कॉन्सेप्ट के जरिए फीडबैक और सजेशन के बाद अब यह फीचर डेवलपमेंट फेज में आ गया है। Play Store से Android 2.23.3.17 update के लिए WhatsApp Beta डाउनलोड करने के बाद पता चला है कि भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के लिए नया Pinned Messages फीचर डेवलपमेंट फेज में है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें दिख रहा है कि कंपनी सच में इस फीचर पर काम कर रहा है। यदि कोई मैसेज पिन किया गया है और मैसेज पाने वाला यूजर्स WhatsApp के पुराने वर्जन पर है, तो स्टोर पर उपलब्ध लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करने के लिए कहने के लिए ऐप चैट में एक मैसेज ऐड करेगी। इससे उसे पता चलेगा कि वह इस फीचर का यूज ऐप अपडेट करने के बाद कर सकता है।
यह फीचर काफी उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि यह यूजर्स को ऐप के भविष्य के अपडेट में जरूरी मैसेज को चैट के टॉप पर पिन करके रखने की सुविधा देगा। इससे चैट में अन्य लोगों के लिए उन्हें बाद में ढूंढना आसान हो जाएगा। इसके अलावा, पिन किए गए मैसेज वास्तव में ग्रुप्स की बातचीत को भी बेहतर बनाते हैं।
ध्यान रखें कि फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेट फेज में है। इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है।