16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में बिना नंबर के भी सर्च कर पाएंगे यूजर, आ रहा नया फीचर

WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो सर्च बार में आपको यूजरनेम के जरिए कॉन्टैक्ट सर्च करने की सुविधा देगा। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 01, 2023, 08:50 AM IST

WhatsApp users need to know this small but nifty trick.

Story Highlights

  • WhatsApp में यूजरनेम के जरिए यूजर को सर्च कर पाएंगे।
  • यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है।
  • इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।

WhatsApp लोकप्रिय इंस्टेटं मैसेजिंग ऐप है। Meta के स्वामित्व वाला यह ऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रहा है। पिछले हफ्ते बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर भी कुछ फीचर्स रिली किए गए थे। कंपनी अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजरनेम के जरिए यूजर्स को सर्च किया जा सकेगा। इस फीचर को भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ रिलीज किया जाएगा। इससे अब यूजर्स को सर्च करना और भी आसान हो जाएगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

WhatsApp Username Feature

WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में Username फीचर की जानकारी दी है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.23.25.19 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप यूजरनेम फीचर को और भी बेहतर बनाने पर काम कर रहा है।

इससे पहले WhatsApp beta for Android 2.23.11.15 update से पता चल गया था कि कंपनी Username नाम का फीचर लाने पर काम कर रही है और इससे बिना फोन नंबर के भी यूज को सर्च किया जा सकेगा।

नए अपडेट में पाया गया है कि व्हाट्सऐप के भविष्य के अपडेट के लिए इस सुविधा के संबंध में और सुधार पर काम किया जा रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी जल्द इसे टेस्टिंग के लिए कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है। उसके बाद यह सभी स्टेबल वर्जन के लिए लाया जाएगा।

कैसे करेगा काम?

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें यूजरनेम से सर्च करने का ऑप्शन साफ-साफ दिख रहा है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक सर्च बार यूजर को उसके यूजरनेम के जरिए सर्च करने की सुविधा दे रहा है। यह पर्सनल नंबर को शेयर किए बिना ही कनेक्ट करने की प्रोसेस को बढ़ाने में सुधार करेगा।

TRENDING NOW

हालांकि, यूजरनेम सिलेक्ट करने का ऑप्शन पूरी तरह से आपकी इच्छा और जरूरत पर निर्भर करेगा। ध्यान रखें अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। इस फीचर के रिलीज होने के बाद यूजर बिना फोन नंबर के भी यूजर को आसानी से सर्च कर पाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language