comscore

WhatsApp Channels के लिए आ रहा नया फीचर, चैनल ढूंढने के लिए मिलेंगे तीन फिल्टर्स

WhatsApp अपने Channels फीचर को और भी मजेदार बनाने के लिए कई नए सुविधाएं पर काम कर रहा है। कंपनी अब चैनल सर्च करने के लिए तीन नए ऑप्शन भी देने पर काम कर रही है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 01, 2023, 11:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Channels फीचर के लिए तीन नए ऑप्शन मिलेंगे।
  • अभी कंपनी इन पर काम कर रही है।
  • इन फिल्टर्स की मदद से आसानी से चैनल सर्च कर पाएंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। हाल में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने कई नए फीचर्स अनाउंस किए हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में एक नया फीचर Discover Channel सामने आया है। इसकी मदद से फिल्टर्स के द्वारा चैनल्स को खोजना और भी आसान हो जाएगा। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। आगे आने वाले समय में ऐप के अपडटे के साथ इस फीचर को रिलीज किया जाएगा। Meta के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप के Discover Channel फीचर्स की पूरी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Discover Channel Feature

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में Discover channel के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

Google Play Store पर उपलब्ध Android 2.23.12.4 update के लिए आए लेटेस्ट WhatsApp beta से पता चला है कि व्हाट्सऐप नए चैनल को खोजने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

व्हाट्सऐप लगातार अपने Channels फीचर को बेहतर बनाने में लगा हुआ है ताकि इसके रिलीज होने के बाद यूजर्स उसका अच्छी तरह से यूज कर पाएं।

यूजर्स को मिलेंगे तीन नए फिल्टर्स

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें एक नया सेक्शन दिखाई दे रहा है, जो यूजर्स को तीन फिल्टर के जरिए चैनल्स सर्च करने की सुविधा देगा। सेक्शन में तीन ऑप्शन recently added, Popularity और Alphabetically मिल रहे हैं। Recently added के जरिए आप हाल में ऐड हुए चैनल्स के लिए सर्च कर सकते हैं। वहीं, लोकप्रिय चैनल को भी आसानी से ढूंढ पाएंगे।

लोकप्रियता फिल्टर का यूज करके यूजर्स इन चैनलों को अधिक आसानी से सर्च कर सकते हैं और यह भी पता लगा सकते हैं कि वर्तमान में व्हाट्सऐप पर कौन से चैनल चलन में हैं। यह यूजर्स को उन चैनलों की पहचान करने और उन्हे फॉलो करने में भी मदद कर सकता है, जो वेरिफाइड और भरोसेमंद हैं। इससे आप ऐसे चैनलों से बच सकते हैं, जो कम विश्वसनीय हो सकते हैं।

ध्यान रखें कि अभी यह नया चैनल्स फीचर डेवलपमेंट फेज में है। भविष्य में ऐप के लिए आने वाले अपडेट के साथ सबसे पहले बीटा यूजर्स के लिए इसे रिलीज किया जाएगा। उसके बाद यह बाकी यूजर्स के लिए रोल आउट होगा।