04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में मैनेज कर पाएंगे थर्ड पार्टी चैट्स, आ रहा नया फीचर

WhatsApp अपने ऐप को और भी उपयोगी और सुरक्षित बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। कंपनी एक ऐसा फीचर डेवलप कर रही है, जिससे थर्ड पार्टी चैट्स को मैनेज किया जा सकेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 02, 2024, 10:20 AM IST

WhatsApp

Story Highlights

  • WhatsApp में भविष्य में थर्ड पार्टी ऐप को मैनेज कर पाएंगे।
  • अभी कंपनी का यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है।
  • व्हाट्सऐप थर्ड पार्टी चैट्स इंफो स्क्रीन भी डेवलप कर रहा है।

WhatsApp पर आप न सिर्फ अपने परिवार वालों और दोस्ते से बल्कि बिजनेस अकाउंट्स से भी बातचीत कर सकते हैं। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में आपको कई थर्ज पार्टी ऐप्स से भी मैसेज आते हैं, जो आपके लिए एक बड़ी समस्या का कारण बन सकते हैं। थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए आप फ्रॉड का भी शिकार हो सकते हैं। अपने यूजर्स को इससे बचाने के लिए व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो उन्हें थर्ड पार्टी चैट्स को मैनेज करने की सुविधा देगा।

इससे पहले आई रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी थर्ड पार्टी चैट्स इंफो स्क्रीन डेवलप कर रही है, जिससे यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप चैट्स की जानकारी मिल सके। अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो भविष्य में व्हाट्सऐस यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार थर्ड पार्टी चैट्स को मैनेज भी कर पाएंगे। डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ें।

WhatsApp इस नए फीचर पर कर रहा काम

WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध WhatsApp beta for Android 2.24.6.2 update से पता चला है कि कंपनी थर्ड पार्टी चैट्स को मैनेज करने के लिए एक फीचर डेवलप कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WABetainfo एक ऐसी वेबसाइट है, जो व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखती है और इसकी जानकारी काफी हद तक सही साबित होती है।

वेबसाइट ने कल एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें बताया था कि व्हाट्सऐप थर्ड पार्टी चैट्स के लिए एक इंफो स्क्रीन बना रहा है, जहां से उनके बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी। अब यह एक और नए डेवलपिंग फीचर से लग रहा है कि Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप थर्ड पार्टी चैट्स के लिए कई सुविधाएं लाने की तैयारी में है।

मैनेज करने के लिए मिलेंगे दो ऑप्शन

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें थर्ड पार्टी चैट्स को मैनेज करने के लिए मिलने वाले ऑप्शन दिखाए गए हैं। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूजर्स को थर्ड पार्टी चैट्स सेक्शन में दो ऑप्शन Turn Off और Selected Apps मिलेंगे। इसका मतलब है कि भविष्य में व्हाट्सऐप यूजर्स यह सिलेक्ट कर पाएंगे कि कौन सी थर्ड पार्टी ऐप उनसे व्हाट्सऐप के जरिए बात कर सकता है। साथ ही, अगर वे चाहें तो थर्ड पार्टी चैट्स को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं।

TRENDING NOW

हालांकि, यूजर्स को इस सुविधा के लिए थोड़ा लंबा इतंजार करना होगा। फिलहाल, यह डेवलपमेंट फेज में है। इसे बाद फीचर को भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ पहले टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स को जारी किया जाएगा। फिर यह स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language