
WhatsApp Web यूजर्स के लिए नया सर्च फीचर रोल आउट हुआ है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने मैसेज को तारीख के हिसाब से सर्च कर पाएंगे। इस फीचर का फायदा उन यूजर्स को होगा, जो किसी स्पेसिफिक मैसेज को तारीख के हिसाब से देखना चाहते हैं। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का यह फीचर काफी उपयोगी है, जिसमें यूजर्स को पुराने मैसेज आसानी से ढूंढ़ने में मदद मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स मैसेज के किसी हिस्से को टाइप किए बिना उसे डेट के हिसाब से सर्च कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप वेब का यह फीचर फिलहाल चुनिंदा बीट टेस्टर के लिए जारी किया गया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे WhatsApp Web बीटा वर्जन 2.2348.50 में देखा गया है। इसमें यूजर्स जैसे कि कोई मैसेज सर्च करने की कोशिश करेंगे उनके पास साइड में डेट के हिसाब से मैसेचर सर्च करने का विकल्प मिलेगा। इसका फायदा यह है कि यूजर को कोई मैसेज सर्च करने में सहूलियत होगी। वह डेट के हिसाब से उसे तेजी से सर्च कर पाएंगे। WhatsApp इस फीचर को Android और iOS वर्जन के लिए भी जल्द ला सकता है।
WhatsApp में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया सिक्योरिटी फीचर आने वाला है। इस फीचर को कुछ बीटा यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के तहत WhatsApp बीटा वर्जन 2.23.24.10 में इस फीचर को देखा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स के व्हाट्सऐप अकाउंट में एक अतिरिक्त लेयर का सिक्योरिटी मिल जाएगा। व्हाट्सऐप के लिए मेटा ने फिलहाल डबल लेयर सिक्योरिटी फीचर जारी किया है, जिनमें वन-टाइम पासवर्ड और पासकोड फीचर शामिल है। इस नए सिक्योरिटी लेयर के जुड़ जाने से यूजर्स के व्हाट्सऐप अकाउंट को और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।
यूजर्स को अकाउंट एक्सेस करने के लिए नया ई-मेल अड्रेस ऑप्शन मिलेगा, जिसमें यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट के साथ ई-मेल को जोड़ सकते हैं। हालांकि, ई-मेल अड्रेस के जरिए यूजर्स अपने अकाउंट को कुछ विशेष परिस्थिति में अकाउंट एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language