
WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इंटरफेस में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स को इंटरफेस में नया कलर और मॉर्डन आइकन देखने को मिलेंगे, जिससे ऐप को प्रीमियम लुक मिलेगा। इसका सपोर्ट कुछ यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। इस अपडेट का पता व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिला है।
wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एप स्टोर पर मौजूद iOS 24.9.74 अपडेट से जानकारी मिली है कि WhatsApp जल्द अपग्रेड होने वाला है। यूजर्स को ऐप में ग्रीन कलर और बदले हुए आइकन मिलेंगे। इसके अलावा, वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन के साथ ऑडियो शेयर करने का भी सपोर्ट मिलेगा।
📝 WhatsApp for iOS 24.9.74: what’s new?
WhatsApp is widely rolling out an updated green interface to everyone!https://t.co/37cNBu7zF4 pic.twitter.com/oE9NDe3Q7o
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 5, 2024
व्हाट्सएप के आधिकारिक चेंजलॉग के अनुसार, आईफोन यूजर्स को आने वाले हफ्तों में स्क्रीन शेयरिंग के दौरान ऑडियो शेयर करने की सुविधा मिलेगी। ऐप में नया हरा रंग, हरे बटन, नए चित्रण और नए रूप में आइकन भी मिलेंगे। हालांकि, कुछ यूजर्स को नया इंटरफेस मिलना भी शुरू हो गया है, लेकिन फीचर का सपोर्ट अभी तक नहीं मिला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने यह बदलाव यूजर्स की मांग को ध्यान में रखकर किया है। इसकी टेस्टिंग भी पिछले कई महीनों से की जा रही थी।
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले यूजर्स की सुविधा के लिए इवेंट फीचर को रिलीज किया था। इसके जरिए यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर इवेंट बना सकते हैं। इसके साथ ही ऐप में एडमिन की तरफ से भेजे गए अपडेट्स पर रिप्लाई देने का भी सपोर्ट मिलेगा। इसकी जानकारी कंपनी की CEO मार्क जुगरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने शेयर की थी। उस दौरान उन्होंने कहा कि यह फीचर्स के बहुत काम आएगा और इससे उनका अनुभव बेहतर होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language