comscore

WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, नए फीचर के साथ मिलेगा नया इंटरफेस

WhatsApp का इंटरफेस बदलने वाला है। इसमें ग्रीन कलर और बदले हुए आइकन देखने को मिलेंगे। साथ ही, वीडियो कॉलिंग के दौरान ऑडियो शेयर करने की सुविधा मिलेगा। इस अपडेशन से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 06, 2024, 08:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp जल्द बदलने वाला है
  • ऐप में नया कलर और आइकन देखने को मिलेंगे
  • वीडियो कॉलिंग से जुड़ा फीचर भी मिलेगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इंटरफेस में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स को इंटरफेस में नया कलर और मॉर्डन आइकन देखने को मिलेंगे, जिससे ऐप को प्रीमियम लुक मिलेगा। इसका सपोर्ट कुछ यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। इस अपडेट का पता व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिला है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

बदलेगा WhatsApp का इंटरफेस

wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एप स्टोर पर मौजूद iOS 24.9.74 अपडेट से जानकारी मिली है कि WhatsApp जल्द अपग्रेड होने वाला है। यूजर्स को ऐप में ग्रीन कलर और बदले हुए आइकन मिलेंगे। इसके अलावा, वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन के साथ ऑडियो शेयर करने का भी सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

व्हाट्सएप के आधिकारिक चेंजलॉग के अनुसार, आईफोन यूजर्स को आने वाले हफ्तों में स्क्रीन शेयरिंग के दौरान ऑडियो शेयर करने की सुविधा मिलेगी। ऐप में नया हरा रंग, हरे बटन, नए चित्रण और नए रूप में आइकन भी मिलेंगे। हालांकि, कुछ यूजर्स को नया इंटरफेस मिलना भी शुरू हो गया है, लेकिन फीचर का सपोर्ट अभी तक नहीं मिला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने यह बदलाव यूजर्स की मांग को ध्यान में रखकर किया है। इसकी टेस्टिंग भी पिछले कई महीनों से की जा रही थी।

WhatsApp Event फीचर की डिटेल

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले यूजर्स की सुविधा के लिए इवेंट फीचर को रिलीज किया था। इसके जरिए यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर इवेंट बना सकते हैं। इसके साथ ही ऐप में एडमिन की तरफ से भेजे गए अपडेट्स पर रिप्लाई देने का भी सपोर्ट मिलेगा। इसकी जानकारी कंपनी की CEO मार्क जुगरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने शेयर की थी। उस दौरान उन्होंने कहा कि यह फीचर्स के बहुत काम आएगा और इससे उनका अनुभव बेहतर होगा।