
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 14, 2024, 09:33 AM (IST)
WhatsApp Translate message: यूजर्स की जरूरत को समझते हुए इंस्टेंट मैसेज प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप आए दिन नए-नए फीचर पर काम करता रहता है। इसी कड़ी में अब जल्द ही एक और काम का फीचर व्हाट्सऐप में एड होने वाला है। इस फीचर की मदद से अब आप किसी भी भाषा में सामने वाले से चैट कर सकेंगे, इसके लिए आपको वो भाषा आनी जरूरी भी नहीं है। जी हां, व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए ‘Translate message’ नाम का नया फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर यूजर्स के लिए लाइव ट्रांसलेशन करेगा। आइए जानते है इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp Group में आ रहा नया फीचर, सभी को कर सकेंगे एक साथ टैग
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में ‘Translate message’ फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.24.15.9 अपडेट के जरिए इस नए फीचर की पहली झलक देखने को मिली है। यह फीचर आपकी व्हाट्सऐप आपकी चैट के सारे मैसेज का ट्रांसलेशन करेगा। रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। और पढें: WhatsApp यूजर्स सावधान! Chat Message में लगने वाली है लिमिट, इन यूजर्स को लगेगा झटका!
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.15.9: what’s new?
और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद
WhatsApp is working on a feature to translate all chat messages, and it will be available in a future update!https://t.co/Nz2qabck6K pic.twitter.com/EPD9DRPyo1
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 12, 2024
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐप में अपने सभी मैसेज को ट्रांसलेट करने का ऑप्शन मिलेगा। अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्सऐप चैट आपकी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट हो जाए, तो आपको यह टॉगल ऑन कर देना होगा। इसके अलावा, शुरुआती दौर में यह फीचर अरबी, स्पेनिश, हिंदी, पुर्तगाली न रूसी भाषा को सपोर्ट करेग। हालांकि, आने वाले अपडेट्स के जरिए इसमें अन्य भाषाओं का सपोर्ट भी जोड़ दिया जाएगा।
माना जा रहा है कि व्हाट्सऐप मैसेज लाइव ट्रांसलेशन के लिए किसी बाहरी कंपनी नहीं बल्कि अपनी इन-हाउस टेक्नोलॉजी को डेवलप कर रहा है। उम्मीद है कि यह नई टेक्नोलॉजी भी end-to-end encryption होगी और यूजर्स की सभी चैट ट्रांसलेशन फीचर के साथ भी प्राइवेट होंगी।
जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह ट्रांसलेट मैसेज का फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है। संभावनाएं है कि लॉन्च तक कंपनी इस फीचर को अन्य कई बदलावों के साथ पेश कर सकती है।