07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp यूजर्स की मौज- आ रहा नया ट्रांसलेटर फीचर, किसी भी भाषा में कर सकेंगे चैट!

WhatsApp पर नया Translate message नाम का फीचर दस्तक दे सकता है। इस फीचर की मदद से आप ऐप में किसी भी भाषा में चैट कर सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 14, 2024, 09:33 AM IST

WhatsApp

Story Highlights

  • WhatsApp पर आ रहा Translate message फीचर
  • किसी भी भाषा में कर सकेंगे चैट
  • अभी यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है

WhatsApp Translate message: यूजर्स की जरूरत को समझते हुए इंस्टेंट मैसेज प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप आए दिन नए-नए फीचर पर काम करता रहता है। इसी कड़ी में अब जल्द ही एक और काम का फीचर व्हाट्सऐप में एड होने वाला है। इस फीचर की मदद से अब आप किसी भी भाषा में सामने वाले से चैट कर सकेंगे, इसके लिए आपको वो भाषा आनी जरूरी भी नहीं है। जी हां, व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए ‘Translate message’ नाम का नया फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर यूजर्स के लिए लाइव ट्रांसलेशन करेगा। आइए जानते है इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

WhatsApp Translate message

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में ‘Translate message’ फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.24.15.9 अपडेट के जरिए इस नए फीचर की पहली झलक देखने को मिली है। यह फीचर आपकी व्हाट्सऐप आपकी चैट के सारे मैसेज का ट्रांसलेशन करेगा। रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।


स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐप में अपने सभी मैसेज को ट्रांसलेट करने का ऑप्शन मिलेगा। अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्सऐप चैट आपकी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट हो जाए, तो आपको यह टॉगल ऑन कर देना होगा। इसके अलावा, शुरुआती दौर में यह फीचर अरबी, स्पेनिश, हिंदी, पुर्तगाली न रूसी भाषा को सपोर्ट करेग। हालांकि, आने वाले अपडेट्स के जरिए इसमें अन्य भाषाओं का सपोर्ट भी जोड़ दिया जाएगा।

प्राइवेसी पर होगा जोर

माना जा रहा है कि व्हाट्सऐप मैसेज लाइव ट्रांसलेशन के लिए किसी बाहरी कंपनी नहीं बल्कि अपनी इन-हाउस टेक्नोलॉजी को डेवलप कर रहा है। उम्मीद है कि यह नई टेक्नोलॉजी भी end-to-end encryption होगी और यूजर्स की सभी चैट ट्रांसलेशन फीचर के साथ भी प्राइवेट होंगी।

TRENDING NOW

जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह ट्रांसलेट मैसेज का फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है। संभावनाएं है कि लॉन्च तक कंपनी इस फीचर को अन्य कई बदलावों के साथ पेश कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language