
WhatsApp में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया सिक्योरिटी फीचर आने वाला है। इस फीचर को कुछ बीटा यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के तहत WhatsApp बीटा वर्जन 2.23.24.10 में इस फीचर को देखा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स के व्हाट्सऐप अकाउंट में एक अतिरिक्त लेयर का सिक्योरिटी मिल जाएगा। व्हाट्सऐप के लिए मेटा ने फिलहाल डबल लेयर सिक्योरिटी फीचर जारी किया है, जिनमें वन-टाइम पासवर्ड और पासकोड फीचर शामिल है। इस नए सिक्योरिटी लेयर के जुड़ जाने से यूजर्स के व्हाट्सऐप अकाउंट को और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।
WABeta Info की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को एंड्रॉइड वर्जन के 2.23.16.19 बीटा अपडेट के साथ जारी किया है। इसमें यूजर्स को सिक्योरिटी के लिए ई-मेल वेरिफिकेशन फीचर भी मिलेगा। यह फीचर केवल कुछ बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए ई-मेल को वेरिफिकेशन के लिए जोड़ा गया है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.24.10: what’s new?
WhatsApp is rolling out a new security feature to protect your account using an email address, and it’s available to some beta testers!
ℹ️ Some users may get this feature with the previous update.https://t.co/6u7yauzDmh pic.twitter.com/ob7aC1VNxI
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 3, 2023
यूजर्स को अकाउंट एक्सेस करने के लिए नया ई-मेल अड्रेस ऑप्शन मिलेगा, जिसमें यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट के साथ ई-मेल को जोड़ सकते हैं। हालांकि, ई-मेल अड्रेस के जरिए यूजर्स अपने अकाउंट को कुछ विशेष परिस्थिति में अकाउंट एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को WhatsApp ऐप लॉन्च करने के बाद सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद अकाउंट ऑप्शन मिलेगा। इसमें फिर ई-मेल अड्रेस फीचर को जोड़कर सिक्योरिटी अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, ई-मेल अड्रेस को सिक्योरिटी लेयर में जोड़ने के बाद भी अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए मोबाइल नंबर की ही जरूरत होगी। यूजर्स ई-मेल अड्रेस के जरिए व्हाट्सऐप अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर पाएंगे। इसे केवल अकाउंट रिकवर करने के लिए और अतिरिक्त सिक्योरिटी लेवल के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
WhatsApp का यह सिक्योरिटी फीचर केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए ही है। इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है। इसे स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट किया भी जाएगा या नहीं, यह फिलहाल कंफर्म नहीं है। पहले यह फीचर Android डिवाइसेज के लिए टेस्ट किया जा रहा है। इसे iOS डिवाइसेज के लिए आने वाले दिनों में टेस्ट किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language