13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में आ रहा नया सिक्योरिटी फीचर, ई-मेल के जरिए वेरिफाई कर सकेंगे अकाउंट

WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द एक नया सिक्योरिटी फीचर आ सकता है। इस फीचर को Android बीटा वर्जन में देखा गया है। इसे जल्द ही स्टेबल वर्जन में लाया जा सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 03, 2023, 08:53 PM IST

WhatsApp (6)

Story Highlights

  • WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द नया सिक्योरिटी अपडेट आएगा।
  • इस फीचर के साथ यूजर का अकाउंट और ज्यादा सिक्योर हो जाएगा।
  • यह फीचर फिलहाल Android बीटा वर्जन के लिए लाया गया है।

WhatsApp में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया सिक्योरिटी फीचर आने वाला है। इस फीचर को कुछ बीटा यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के तहत WhatsApp बीटा वर्जन 2.23.24.10 में इस फीचर को देखा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स के व्हाट्सऐप अकाउंट में एक अतिरिक्त लेयर का सिक्योरिटी मिल जाएगा। व्हाट्सऐप के लिए मेटा ने फिलहाल डबल लेयर सिक्योरिटी फीचर जारी किया है, जिनमें वन-टाइम पासवर्ड और पासकोड फीचर शामिल है। इस नए सिक्योरिटी लेयर के जुड़ जाने से यूजर्स के व्हाट्सऐप अकाउंट को और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।

नया सिक्योरिटी फीचर

WABeta Info की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को एंड्रॉइड वर्जन के 2.23.16.19 बीटा अपडेट के साथ जारी किया है। इसमें यूजर्स को सिक्योरिटी के लिए ई-मेल वेरिफिकेशन फीचर भी मिलेगा। यह फीचर केवल कुछ बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए ई-मेल को वेरिफिकेशन के लिए जोड़ा गया है।

यूजर्स को अकाउंट एक्सेस करने के लिए नया ई-मेल अड्रेस ऑप्शन मिलेगा, जिसमें यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट के साथ ई-मेल को जोड़ सकते हैं। हालांकि, ई-मेल अड्रेस के जरिए यूजर्स अपने अकाउंट को कुछ विशेष परिस्थिति में अकाउंट एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह जोड़ें ई-मेल

इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को WhatsApp ऐप लॉन्च करने के बाद सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद अकाउंट ऑप्शन मिलेगा। इसमें फिर ई-मेल अड्रेस फीचर को जोड़कर सिक्योरिटी अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, ई-मेल अड्रेस को सिक्योरिटी लेयर में जोड़ने के बाद भी अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए मोबाइल नंबर की ही जरूरत होगी। यूजर्स ई-मेल अड्रेस के जरिए व्हाट्सऐप अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर पाएंगे। इसे केवल अकाउंट रिकवर करने के लिए और अतिरिक्त सिक्योरिटी लेवल के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

TRENDING NOW

WhatsApp का यह सिक्योरिटी फीचर केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए ही है। इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है। इसे स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट किया भी जाएगा या नहीं, यह फिलहाल कंफर्म नहीं है। पहले यह फीचर Android डिवाइसेज के लिए टेस्ट किया जा रहा है। इसे iOS डिवाइसेज के लिए आने वाले दिनों में टेस्ट किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language