Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 25, 2023, 06:24 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर लेटेस्ट अपडेट रोलआउट करता रहता है। इन अपडेट्स के जरिए यूजर्स को इम्प्रूव्ड सिक्योरिटी और यूजर एक्सपीरियंस प्रोवाइड किया जाता है। इस बीच इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही कई पुराने स्मार्टफोन मॉडल्स में अपना सपोर्ट बंद करने वाला है। स्मार्टफोन मॉडल्स की बात करें, तो यह वो मॉडल्स होंगे जो कि Android OS 4.1 या फिर इससे पुराने वर्जन पर काम करते हैं। अगर आपके पास इस वर्जन पर काम करने वाला स्मार्टफोन मॉडल है, तो यह खबर आपके लिए ही है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WhatsApp ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट पेज पर ऐलान किया है कि 24 अक्टूबर से व्हाट्सऐप सपोर्ट उन सभी स्मार्टफोन डिवाइस में बंद हो जाएगा जो Android OS versions 4.1 या फिर उससे पुराने वर्जन पर काम करते हैं। अगर आपका डिवाइस भी इन पुराने वर्जन पर काम करता है, तो आप तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट कर लें। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings ओपन करें। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
2. सेटिंग्स में आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, आपको स्क्रोल करके “About phone या फिर About device” ऑप्शन पर आना है।
3. “About phone या फिर About device” ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. यहां आपको “Software information” पर टैप करना है।
5. इसके बाद आपको “Version” कैटेगरी के अंदर अपने स्मार्टफोन का एंड्रॉइड वर्जन दिखाई देगा।
-व्हाट्सऐप ने अपने सपोर्ट पेज पर जानकारी दी है कि वह Android running OS 5.0 व इससे नए वर्जन के डिवाइस को सपोर्ट करेगा।
-iOS डिवाइस की बात करें, तो व्हाट्सऐप iOS 12 व इससे नए वर्जन को सपोर्ट करेगा।
-JioPhone व JioPhone 2 की बात करें, तो इसमें KaiOS 2.5.0 व इससे नए वर्जन पर व्हाट्सऐप सपोर्ट मिलेगा।
व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इनमें WhatsApp Channel फीचर भी शामिल है। बता दें, Instagram Channel की तरह ही एक ब्रॉडकास्टिंग फीचर है। व्हाट्सऐप चैनल के जरिए सेलिब्रिटी व फेमस यूजर्स अपने फॉलोवर्स को सीधा अपडेट प्रोवाइड करते हैं। बता दें, व्हाट्सऐप चैनल पर चैटिंग की सुविधा मौजूद नहीं है। यह केवल वन-वे कम्यूनिकेशन चैनल है।