comscore

WhatsApp ला रहा है ‘Strict Account Settings’ फीचर, अब आपकी चैट और कॉल रहेंगे पूरी तरह सुरक्षित

क्या आप भी चाहते हैं कि आपकी WhatsApp चैट और कॉल पूरी तरह सुरक्षित रहें, तो खुश हो जाइए। WhatsApp जल्द ही ‘Strict Account Settings’ नाम का नया सिक्योरिटी फीचर लाने वाला है, जिससे आपकी प्राइवेसी और अकाउंट सुरक्षा एक क्लिक में और भी मजबूत हो जाएगी। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 06, 2025, 11:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अब अपने यूजर्स को साइबर अटैक से बचाने के लिए एक नया सुरक्षा फीचर लाने की तैयारी में है। इस फीचर का नाम होगा ‘Strict Account Settings’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो साइबर हमलों या टारगेटेड अटैक के ज्यादा खतरे में रहते हैं। इसे व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.33.4 में देखा गया है लेकिन यह अभी टेस्टिंग के चरण में है और सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। माना जा रहा है कि आने वाले अपडेट में इसे शामिल किया जा सकता है, जिससे यूजर्स एक क्लिक में अपनी सुरक्षा और प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत बना पाएंगे। news और पढें: WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में

यह Strict Mode कैसे करेगा अकाउंट को सुरक्षित?

इस नए Strict Mode में यूजर्स को एक ही टॉगल के जरिए कई एडवांस प्राइवेसी फीचर्स एक्टिव करने का ऑप्शन मिलेगा। जैसे कि कॉल्स के दौरान यूजर का IP एड्रेस छिपा रहेगा, जिससे कोई भी लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाएगा। साथ ही अनजान नंबरों से आने वाली मीडिया फाइल्स जैसे फोटो, वीडियो या डॉक्युमेंट अपने आप डाउनलोड नहीं होंगी। इससे डिवाइस में किसी भी तरह का वायरस, स्पैम या फिशिंग लिंक आने का खतरा खत्म हो जाएगा। इस मोड में सिर्फ टेक्स्ट चैट की अनुमति होगी ताकि किसी अनजान यूजर से फाइल शेयरिंग के जरिए नुकसान न हो सके। news और पढें: Android यूजर्स के लिए WhatsApp जल्द ला रहा है खास फीचर, जानिए क्या है और कैसे करेगा काम

लिंक प्रीव्यू और कॉल्स से जुड़ी कौन-सी नई सुरक्षा मिलेगी?

WhatsApp इस फीचर में लिंक प्रीव्यू को बंद करने का ऑप्शन भी जोड़ेगा। आमतौर पर जब कोई लिंक चैट में आता है तो ऐप उस वेबसाइट से जुड़कर उसका प्रीव्यू दिखाता है, जिससे यूज़र का IP एड्रेस लीक हो सकता है लेकिन इस मोड में लिंक प्रीव्यू अपने आप बंद रहेगा, जिससे प्राइवेसी और सुरक्षित होगी। इसके अलावा यूजर्स को यह फीचर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को म्यूट करने और सिर्फ सेव कॉन्टैक्ट्स को ही ग्रुप में ऐड करने की अनुमति देगा। प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और ‘लास्ट सीन’ जैसी जानकारी भी केवल सेव कॉन्टैक्ट्स तक सीमित रहेगी, जिससे फेक अकाउंट्स या हैकर्स की पहुंच कम होगी। news और पढें: WhatsApp पर अब खोई हुई फोटो या डॉक्यूमेंट ढूंढने के लिए नहीं करनी पडे़गी चैट स्क्रॉल, आया Media Hub फीचर

दो-स्तरीय सुरक्षा और नोटिफिकेशन कैसे बढ़ाएंगे भरोसा?

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन यानी PIN आधारित सुरक्षा भी अपने आप चालू हो जाएगी। इससे किसी के लिए भी आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक या चुराना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। इसके साथ ही, ऐप यूजर्स को सिक्योरिटी नोटिफिकेशन भी भेजेगा जब किसी कॉन्टैक्ट का एन्क्रिप्शन कोड बदलेगा। कुल मिलाकर यह फीचर WhatsApp के सुरक्षा सिस्टम को एक नया स्तर देगा। हालांकि यह मोड ऑप्शन्ल रहेगा और सिर्फ उन यूजर्स के लिए होगा जिन्हें ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है, जबकि सामान्य यूजर्स के लिए मौजूदा सिक्योरिटी फीचर्स पहले की तरह एक्टिव रहेंगे। WhatsApp का यह नया ‘Strict Account Settings’ फीचर उन लोगों के लिए बेहद यूजफुल होगा जो साइबर फ्रॉड या हैकिंग के खतरे से जूझ रहे हैं। यह फीचर यूजर्स को एक ही जगह से अपनी प्राइवेसी और अकाउंट की सुरक्षा को मजबूत करने की सुविधा देगा। आने वाले अपडेट्स में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है, जिससे WhatsApp यूजर्स को और भी सुरक्षित डिजिटल अनुभव मिल सकेगा।