comscore

WhatsApp के स्टोरेज सेक्शन में जल्द जुड़ेंगे नए फिल्टर, स्पेस बचाने में करेंगे मदद

WhatsApp स्टोरेज मैनेज करने के लिए तीन नए फिल्टर 'All', 'Chats' और 'Channels' को प्लेटफॉर्म में ऐड करने वाला है। इन तीनों के आने से यूजर्स स्टोरेज मैनेज करने के साथ स्पेस फ्री भी कर पाएंगे। ये फिल्टर यूजर्स के लिए उपयोगी होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 03, 2024, 08:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp जल्द अपग्रेड होने वाला है
  • यूजर्स स्टोरेज सेक्शन में तीन नए फिल्टर मिलेंगे
  • इन फिल्टर से स्टोरेज मैनेज करना आसान होगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कुछ दिन पहले तीन चैट फिल्टर ‘All’, ‘Unread’ और ‘Groups’ को जारी किया था। इन फिल्टर के माध्यम से प्लेटफॉर्म पर जरूरी मैसेज को खोजा जा सकता है। अब खबर है कि मैसेजिंग ऐप ऑल, चैट्स और चैनल फिल्टर का सपोर्ट स्टोरेज सेक्शन में देने की योजना बना रहा है। इससे स्टोरेज को बचाने के साथ मैनेज किया जा सकेगा। यह यूजर्स के बहुत काम आएगा। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Manage Chat Storage Filters

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध Android 2.24.10.8 बीटा अपडेट से पता चला है कि WhatsApp के स्टोरेज सेक्शन में ‘All’, ‘Chats’ और ‘Channels’ फिल्टर जुड़ने वाले हैं। इसका सपोर्ट भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सएप के मैनेज स्टोरेज सेक्शन में ऑल, चैट्स और चैनल फिल्टर मौजूद है। इन फिल्टर से पता चल जाएगा कि कौन-सी चैट्स या फिर चैनल सबसे ज्यादा स्पेस ले रहा है। इससे यूजर्स स्टोरेज को मैनेज करने के साथ स्पेस बचा सकेंगे। ये सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी।

माना जा रहा है कि व्हाट्सएप के स्टोरेज सेक्शन में मिलने वाले तीनों फिल्टर यूजर्स को अलग-अलग प्रकार के कंटेंट के बीच तेजी से पहचानने और अंतर करने में मदद करेंगे। इस फिल्टरिंग तंत्र के आने से स्टोरेज मैनेज की जा सकेगी और जरूरी मैसेज, फोटो और वीडियो डिलीट होने की संभावना भी बहुत कम हो जाएगी।

शुरू हुई टेस्टिंग

रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सएप स्टोरेज सेक्शन में मिलने वाले फिल्टर की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इन्हें बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा चुका है। उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद नए फिल्टर को स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।