comscore

WhatsApp में जल्द आएगा AI फीचर, तुरंत देगा आपके हर सवाल का जवाब

WhatsApp की कस्टमर केयर सर्विस जल्द बेहतर होने वाली है। इसमें AI सपोर्ट मिलने वाला है। इसके आने से यूजर्स उनकी क्वेरी के सटीक जवाब मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 27, 2023, 10:19 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp अपग्रेड होने वाला है।
  • यूजर्स को जल्द AI फीचर मिलने वाला है।
  • इसके आने से यूजर्स को उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब पर्सनालाइज्ड मैनर में मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने मल्टीपल अकाउंट फीचर को रोलआउट किया था। अब मैसेजिंग ऐप जल्द AI तकनीक जोड़ने वाला है। इसके आने से यूजर्स को उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब तुरंत मिलेंगे। माना जा रहा है कि AI सपोर्ट यूजर्स के बहुत काम आएगा और उन्हें व्हाट्सएप से जुड़ी सटीक जानकारी मिलेगी। आइए नीचे जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से… news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

wabetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि व्हाट्सएप ने 2.23.23.8 अपडेट रिलीज किया है। इसके तहत Android बीटा यूजर्स को AI सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यूजर्स को एआई सपोर्ट ‘कॉन्टैक्ट अस’ सेक्शन में मिलेगा। यहां से यूजर को उनके द्वारा पूछी गई हर क्वेरी का जवाब तुरंत मिलेगा। इससे फायदा यह होगा कि कंपनी व यूजर्स के बीच इंटरैक्शन बेहतर होने के साथ रिस्पॉन्स टाइम कम होगा। इससे यूजर्स को बेहतर सर्विस सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

हमारी राय में, एआई-जनरेटेड मैसेज व्हाट्सएप कस्टमर केयर सपोर्ट के लिए सहायक हो सकते हैं, क्योंकि यह संभावित रूप से यूजर की क्वेरी के लिए अधिक पर्सनालाइज्ड और इफेक्टिव समाधान प्रदान करेगा। इससे समय की भी बचत भी होगी।

चल रही टेस्टिंग

व्हाट्सएप के AI सपोर्ट की टेस्टिंग चल रही है। यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस साल के अंत तक इस सुविधा को दुनियाभर के स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। फिलहाल, मैसेजिंग ऐप की ओर से अभी तक एआई फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

व्हाट्सएप में आ रहा नया फीचर

व्हाट्सएप अपने चैनल को सुविधाजनक बनाने के लिए नया फीचर ऐड करने वाला है। इसका नाम न्यू चैनल एडमिन है। इस सुविधा के जरिए चैनल में नए एडमिन को जोड़ा जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को चैनल इंफो स्क्रीन पर जाना होगा। यहां इनवाइट भेजकर एडमिन को ऐड कर सकेंगे।