Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 04, 2024, 01:30 PM (IST)
WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को ऐप से ही मैसेज और मीडिया को सीधा अन्य ऐप्स पर शेयर करने की सुविधा देगा। इस तरह की सुविधा Instagtam और Facebook जैसे प्लेटफॉर्म पर पहले से ही उपलब्ध है। आप वहां देख रहे फोटो या फिर वीडियो को व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं। अब Meta अपने लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में यह फीचर लाने वाला है। फिलहाल, यह डेवलपमेंट फेज में है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानें। और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फीचर की जानकारी दी है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.25.20 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप Share messages and media फीचर पर काम कर रहा है। यह मैसेज और मीडियो को सीधा अन्य ऐप पर शेयर करने की सुविधा देगा। और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें फीचर साफ-साफ देखने को मिल रहा है। व्हाट्सऐप अन्य ऐप्स के साथ कंटेंट को जल्दी से शेयर करने के लिए एक नए बॉटम बार के लाने पर काम कर रहा है। इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ जारी किया जाना है। यह नया इंटरफेस यूजर्स को इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित अन्य मेटा ऐप पर सीधे कंटेंट को शेयर करने की सुविधा देगा। इससे यूजर्स को चैट और ग्रुप से आए फोटो और वीडियो को मैन्युअल रूप से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। और पढें: WhatsApp पर Unknown नंबर से नहीं आएगी कॉल, बस करें ये काम
वे सीधा वहीं से ही बिना डाउनलोड किए उसे अन्य ऐप्स पर शेयर कर पाएंगे। एक मैसेज, फोटो, वीडियो या GIF को सिलेक्ट करके व्हाट्सऐप यूजर्स को इंस्टाग्राम या फेसबुक पर तुरंत स्टोरी के रूप में पोस्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पहले टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स को जारी किया जाएगा। इसके बाद फीचर स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।