Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 15, 2025, 12:03 PM (IST)
WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। पिछले साल भी लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने ढेरों नई सुविधाएं रोल आउट की थी। अब नए साल की शुरुआत में ही कंपनी ने दो नए फीचर्स रोल आउट कर दिए हैं। यूजर्स को अब अपनी सेल्फी से स्टिकर्स बनाने की सुविधा मिल रही है। साथ ही, मैसेज पर रिएक्शन देने की प्रक्रिया को भी आसान बना दिया गया है। ये सुविधा iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट कर दी गई हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Facebook App का आया सबसे बड़ा अपडेट, फीड, सर्च और नेविगेशन सब बदल गया
WhatsApp ने कल यानी 14 जनवरी, 2025 को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए ऐप के नए फीचर्स की जानकारी दी है। ब्लॉग पोस्ट में Camera effects, Selfie stickers, Share a sticker pack और Quicker reactions फीचर के बारे में बताया है। Camera effects और Share a sticker pack सुविधा पहले से ही व्हाट्सऐप में उपलब्ध हैं। हालांकि, बाकी दो फीचर को अभी रोल आउट किया जा रहा है। और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!
कस्टम स्टिकर के लवर्स के लिए सेल्फी स्टिकर फीचर बहुत उपयोगी है। अब आप अपनी सेल्फी को सीधे स्टिकर में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको स्टिकर ऑप्शन पर टैप करना है। इसके बाद आपको क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको स्टिकर के साथ-साथ कैमरा का आइकन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही कैमरा ओपन हो जाएगा। अब आप सेल्फी स्टिकर बना सकते हैं। हमने इस फीचर का यूज Android और iOS दोनों पर यूज करके देखा है। और पढें: WhatsApp पर ये चीजें दिखें तो समझ जाएं हो गया है हैक, तुरंत करें ये काम
WhatsApp यूजर्स अब मैसेज पर आसानी से रिएक्शन दे सकते हैं। अभी तक आपको रिएक्शन देने के लिए मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करके रखना होता है। उसके बाद रिएक्शन की लिस्ट दिखती थी। अब इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए Meta के स्वामित्व वाला ऐप डबल टैप करके ही रिएक्शन लिस्ट ओपन हो जाएगी। यह इंस्टाग्राम पर रिएक्शन देने के जैसा ही है। इन दोनों फीचर्स से व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए और भी उपयोगी हो जाएगा।