Published By: Mona Dixit | Published: Mar 02, 2023, 10:34 AM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। लोकप्रिय इंस्टेट मैसेजिंग ऐप रिपोर्ट स्टेटस अपडेट फीचर को रोल आउट कर रहा है। साथ ही नोटिफिकेशन के साथ वह हमेशा के लिए म्यूट का ऑप्शन भी रिलीज कर रहा है। हालांकि, फिलहाल यह सुविधा कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए ही रोल आउट की जा रही है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!
Meta के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने नए फीचर की जानकारी दी है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल में TestFlight ऐप से iOS 23.4.0.74 update के लिए WhatsApp beta इंस्टॉल करने वाले कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए Report status updates फीचर रोल आउट किया गया था। अब इसे लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा के कुछ यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जा रहा है। और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित
कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में बताया गया था कि स्टेटस अपडेट्स की रिपोर्ट करने की सुविधा के लिए आने वाले फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इस ऑप्शन की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स मॉडरेशन टीम को सर्विस की शर्तों का उल्लंघन करने वाले कुछ स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट कर पाएंगे। और पढें: WhatsApp पर Unknown नंबर से नहीं आएगी कॉल, बस करें ये काम
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है, जो बता रहा है कि यह ऑप्शन कहां मिलेगा। स्क्रीनशॉट के अनुसार, WhatsApp स्टेटस के राइट साइड में आ रहे तीन डॉट पर क्लिक करने पर Report का ऑप्शन मिलेगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि यह फीचर आपके अकाउंट के लिए अभी इनेबल है या नहीं तो कोई भी स्टेटस ओपन करें और तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें।
बता दें कि यह सुविधा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से समझौता नहीं करती है क्योंकि मैसेज और कॉल हमेशा सभी डिवाइस पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित होते हैं। इसका मतलब है कि कोई और नहीं, यहां तक कि व्हाट्सऐप, मेटा भी आपके व्यक्तिगत मैसेज नहीं पढ़ सकते हैं और आपकी निजी कॉल नहीं सुन सकते हैं।
इसके अलावा, कुछ यूजर्स अपनी मैसेज नोटिफिकेशन में म्यूट ऑप्शन भी देख पा रहे होंगे। दरअसल, WhatsApp ने इस फीचर को 2017 में ही जारी कर दिया था, हालांकि म्यूट बटन तभी दिखाई देता था जब किसी कॉन्टैक्ट या ग्रुप से बड़ी संख्या में मैसेज आते हैं। इस अपडेट के बाद म्यूट बटन हमेशा किसी भी परिस्थिति में नजर आएगा।
Play Store पर एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सऐप बीटा के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध है। आगे आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।