Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 24, 2024, 10:45 AM (IST)
WhatsApp ने कुछ चुनिंदा लोगों के लिए एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स फोटो या वीडियो देखते समय ही उस पर रिएक्शन दे पाएंगे। फिलहाल, ध्यान रखें कि इसे अभी केवल बीटा यूजर्स के लिए ही लाया गया है। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स को मीडिया पर रिएक्शन देने के लिए शॉर्टकट दे रहा है। इससे वे आसानी से वीडियोज और मीडिया पर रिएक्शन दे सकते हैं। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp यूजर्स सावधान! Chat Message में लगने वाली है लिमिट, इन यूजर्स को लगेगा झटका!
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नए फीचर के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, latest updates of WhatsApp beta for Android से पता चला है कि व्हाट्सऐप एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जो यूजर्स को वीडियोज और फोटोड पर रिएक्शन देने के लिए नया शॉर्टकट दे रहा है। और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें व्हाट्सऐप का नया फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। कुछ बीटा टेस्टर्स फोटो, वीडियो और GIF के साथ इंटरैक्ट करते समय दो नए शॉर्टकट देख पा रहे हैं। अब एक नए इंटरफेस के जरिए मीडिया व्यूअर स्क्रीन से सीधे मैसेज का आसंर देने के साथ-साथ उस पर रिएक्शन भी देना संभव है। इससे इंटरैक्शन में भी बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही, यूजर्स को आसानी भी होगी। और पढें: Diwali की शुभकामनाओं के मैसेज की बजाय ऐसे भेजें WhatsApp पर Stickers, GIFs, AI पर्सनलाइज्ड Wishes
यह सुविधा पिछले अपडेट में पहले से ही उपलब्ध थी। WhatsApp ने अब इन शॉर्टकट्स के लिए एक नया इंटरफेस पेश किया है। इससे रिएक्शन अधिक आसान और सुविधाजनक हो गया है। इसका यूज करने के लिए यूजर को Google Play Store से Android 2.24.11.18 अपडेट के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा इंस्टॉल करना होगा।
अब वीडियो और फोटोज देखते समय ही स्क्रीन पर रिप्लाई के साथ-साथ इमोजी और लाइक का ऑप्शन मिल रहा है। ध्यान रखें कि फिलहाल, यह सुविधा टेस्टिंग के तौर पर कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे भविष्य में अपडेट के साथ सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन पर जारी किया जाएगा।
व्हाट्सऐप और भी कई नए फीचर पर काम कर रहा है। कुछ की अभी टेस्टिंग चल रही है। वहीं, कई नई सुविधाएं अभी डेवलपमेंट फेज में हैं।