Published By: Mona Dixit | Published: Feb 14, 2023, 10:46 AM (IST)
How to send up to 100 photos and videos at once on Android phones
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कुछ बीटा यूजर्स के लिए चैट इंफो में Kept Messages सेक्शन रिलीज कर रहा है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए जारी करेगा। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि कंपनी इस नए फीचर पर काम कर रही है। अब आखिरकार इसे रिलीज किया जा रहा है। इस फीचर का यूज मैसेज को डिसअपीयर यानी गायब होने से बचाने के लिए किया जा सकता है ताकि वे चैट में सभी के लिए हमेशा के लिए बने रहें। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp में कैसे करें Translation फीचर को एक्सेस? थर्ड पार्टी ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत
Meta के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट में इस नए फीचर के बारे में बताया है। Android 2.22.7.4 update के लिए WhatsApp beta आने पर ही WABetainfo ने बता दिया था कि कंपनी Kept Messages फीचर पर काम कर रही है। पिछले काफी समय से यह फीचर डेवलपमेंट फेज में था। और पढें: रातों-रात WhatsApp अकाउंट हो जाएगा बैन! ये गलतियां तुरंत करें बंद
हालांकि, Google Play Store से Android 2.23.4.10 update के लिए WhatsApp beta इंस्टॉल करने के बाद पता चला है कि अब व्हाट्सऐप कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए इस सुविधा को रोल आउट कर रही है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा। और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स
स्क्रीनशॉट के अनुसार, अगर यह फीचर आपके अकाउंट के लिए उपलब्ध होगा तो चैट इंफो के तहत यूजर्स को एक नया Kept Messages सेक्शन मिलेगा। इस फीचर की मदद से जब कोई डिसअपीयर होने वाला मैसेज सेव करके रखता है, तो वह टाइम लिमिट खत्म होने के बाद चैट से गायब नहीं होगा।
हालांकि, उन मैसेज पर अभी भी सभी भेजने और रिसीव करने वाले दोनों लोगों का कंट्रोल है, क्योंकि उन्हें किसी भी समय हटाया जा सकता है। इस सेक्शन में, सभी रखे गए मैसेज को लिस्ट किया जाएगा ताकि बातचीत में शामिल सभी लोग उन्हें भविष्य में आसानी से ढूंढ सकें।
बता दें कि अभी WhatsApp में डिसअपीयर मैसेज के तौर पर आए मैसेज को सेव करके रखना संभव नहीं है। यह सुविधा भविष्य में उपलब्ध होगी। जब डिसअपीर मैसेज को अलग से Kept Messages के तौर पर रखने की सुविधा मिलेगी तो मैसेज पर स्टार लगाकर उसे स्टार्टड करके रखने की सुविधा और Starred सेक्शन को हटा दिया जाएगा। ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि उन मैसेज को स्टार करने की कोई जरूरत नहीं है, जो गायब होने के लिए जा रहे हैं।
ध्यान रखें कि फिलहाल, यह फीचर केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही जारी किया गया है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।