
WhatsApp में लगातार कई नए फीचर्स आ रहे हैं। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने अब मल्टी-अकाउंट फीचर भी रोल आउट करना शुरू किया दिया है। अब Meta के स्वामित्व वाले इस ऐप में इंस्टाग्राम की तरह कई अकाउंट जोड़ने के लिए Add Account का ऑप्शन मिल रहा है। हालांकि, अभी इस फीचर को कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। भविष्य में ऐप के आने वाले अपडटे के साथ इसे जारी कर दिया जाएगा। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस नए फीचर के रोल आउट की जानकारी दी है। इसकी हालिया रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp beta for Android 2.23.17.8 update के साथ बीटा टेस्टर्स के लिमिटेड ग्रुप्स को आज से मल्टी अकाउंट फीचर मिल रहा है।
WhatsApp beta for Android 2.23.13.5 update से पता चला था कि कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है। तब यह डेवलपमेंट फेज में था। हालांकि, अब इसे रोल आउट कर दिया गया है। रिपोर्ट में स्क्रीन शॉट दिया गया है। इसमें एक डिवाइस में ऐप में अन्य अकाउंट ऐड करने का ऑप्शन दिखा दिया है।
स्क्रीनशॉट में QR कोड ऑप्शन के पास एक डाउन ऐरो मिल रहा है। इस पर क्लिक करते ही ऐप में Add Account का ऑप्शन आ जाएगा। इसी मेन्यू से यूजर्स एक अकाउंट से दूसरे में आसानी से स्विच कर सकेंगे। एक बार नया अकाउंट ऐड करने के बाद यह तब तक आपके डिवाइस में रहेगा, जब तक आप इसे लॉग आउट नहीं कर देंगे।
यह नया फीचर लोगों को उनकी प्राइवेट चैट, काम की बातचीत और अन्य चैट को एक ही ऐप में रखने में मदद करता है। यूजर्स को अलग-अलग अकाउंट के लिए कई फोन्स पर लॉग इन करने की जरूरत नहीं होगी। वे एक डिवाइस में एक ही ऐप पर कई अकाउंट लॉग कर सकेंगे।
हालांकि, ध्यान रखें कि Multi-Account फीचर अभी केवल बीटा यूजर्स के लिए आया है। आगे आने वाले समय में कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
WhatsApp ने हाल में एक और नया फीचर शेड्यूल कॉल्स रोल आउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स ग्रुप्स में कॉल शेड्यूल कर पाएंगे। इस फीचर को भी अभी केवल बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इसको भी जल्द सभी के लिए लाया जाएगा। इसके अलावा भी कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है ताकि ऐप को और भी उपयोगी बनाया जा सके।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language