comscore

WhatsApp पर रिलीज हुआ नया अवतार पैक, चैटिंग होगी पहले से ज्यादा मजेदार

लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp ने अपने मौजूदा अवतार स्टिकर पैक में अपडेट किया है। नए पैक में यूजर्स को नए अवतार स्टिकर्स इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध हुए हैं।

Published By: Manisha | Published: Feb 19, 2023, 08:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp यूजर्स क्रिएट कर सकते हैं अपना अवतार
  • WhatsApp अवतार को स्टिकर्स के रूप में भी कर सकते हैं इस्तेमाल
  • अवतार पैक में मिले नए इमोशन से भरे स्टिकर्स
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने अवतार पैक में कुछ नए स्टिकर्स रिलीज किए हैं। यह नए स्टिकर्स आज से ही iOS और Android दोनों ही यूजर्स को उपलब्ध होंगे। इसके लिए यूजर्स को Play Store व App Store से अपने WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा। news और पढें: भारत सरकार ने उठाया सख्त कदम, इस फेमस App पर लगाया बैन

WhatsApp ने कुछ महीने पहले ही अपने यूजर्स के लिए अवतार (Avatar) फीचर रोलआउट किया है, जिसके जरिए यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर अपना डिजिटल अवतार क्रिएट कर सकते हैं। इस अवतार को यूजर्स न केवल अपनी प्रोवाइल फोटो बना सकते हैं बल्कि इसको स्टिकर्स के रूप में चैट में सेंड भी कर सकते हैं। जैसे ही आप व्हाट्सऐप पर अपना डिजिटल अवतार बनाएंगे, तो आपको स्टिकर पैक में अपने अवतार वाले स्टिकर्स इस्तेमाल करने के लिए मिल जाएंगे। news और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि व्हाट्सऐप ने अपने मौजूदा अवतार स्टिकर पैक में अपडेट किया है। नए पैक में यूजर्स को नए अवतार स्टिकर्स इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध हुए हैं। रिपोर्ट में नए और पुराने स्टिकर पैक का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। news और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित

wabetainfo

स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि नए स्टिकर पैक में पुराने स्टिकर पैक के समान ही स्टिकर्स दिए गए हैं, लेकिन यह सभी स्टिकर पहले से अलग हैं। यह स्टिकर्स पहले से ज्यादा इमोशन और एक्सप्रेशन शेयर करते हैं।

जैसे कि हमने बताया यह स्टिकर पैक आज से आईओएस और एंड्रॉइड दोनों ही यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिए गए हैं। अगर आपको यह स्किटर पैक नहीं मिल रहा, तो आपको सबसे पहले व्हाट्सऐप पर अपना अवतार क्रिएट करना होगा और उसके बाद अपने व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

आने वाले हैं कई नए फीचर्स

हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग के कई नए फीचर्स की जानकारी सामने आई है। पिन फीचर जल्द आएगा, जिसकी मदद से बेहद ही जरूरी चैट को आपको नीचे स्क्रॉल करके खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप पिन फीचर का इस्तेमाल करके उस चैट को सबसे टॉप पर पिन कर सकते हैं। साथ ही व्हाट्सऐप कॉल के लिए जल्द ही एक नया शॉटकट ऐप में जोड़ा जाने वाला है, जिसकी मदद से आप एक क्लिक पर व्हाट्सऐप कॉल करने में सक्षम होंगे।