Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 08, 2025, 09:15 AM (IST)
WhatsApp पर HD क्वालिटी में फोटो व वीडियो भेजने की सुविधा पहले से मौजूद है। इस फीचर के जरिए आप किसी भी शख्स को HD क्वालिटी में फोटो और वीडियो भेज सकते हैं। HD क्वालिटी में रिसीव हुई मीडिया फाइल्स भी आपके फोन में HD में ही डाउनलोड हो जाती है। इस तरह की मीडिया फाइल्स के जरिए ही अक्सर आपके फोन की स्टोरेज फुल होने की समस्या देखने को मिलती है। नए फीचर के बाद आपको फोटो व वीडियो डाउनलोड क्वालिटी को कंट्रोल करने की सुविधा प्राप्त होगी। आइए जानते हैं कैसे। और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.25.18.11 अपडेट के जरिए नए डाउनलोड क्वालिटी फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही व्हाट्सऐप में Upload Quality के साथ-साथ ही Download Quality का ऑप्शन मिलने वाला है। इस ऑप्शन के जरिए यूजर्स मैनुअली सेट कर सकेंगे कि वह व्हाट्सऐप पर आने वाले फोटो व वीडियो की क्वालिटी को HD रखना चाहते हैं या फिर SD। अगर आप HD क्वालिटी सिलेक्ट करते हैं, तो व्हाट्सऐप पर आने वाली सभी मीडियो फाइल्स HD क्वालिटी में सेव होंगी, जो कि फोन की स्टोरेज को जल्द ही फुल कर देंगी। वहीं, SD ऑप्शन चुनने पर सभी मीडिया फाइल्स स्टैंडर्ड क्वालिटी में डाउनलोड होंगी, जो कि आपके फोन मे कम से कम जगह लेंगी। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.18.11: what’s new?
और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल
WhatsApp is rolling out a feature to choose the quality for downloaded photos and videos, and it’s available to some beta testers!https://t.co/vczyUfYlBM pic.twitter.com/HfV5apzWuq
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 6, 2025
रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि WhatsApp यूजर्स को Settings में Storage and Data सेक्शन में जाकर नया Auto Download Quality का ऑप्शन मिलने वाला है, जिसमें यूजर्स HD व SD क्वालिटी के ऑप्शन को चुन सकते हैं।
फिलहाल, यह फीचर बीटा टेस्टिंग फेज में है। हालांकि, आने वाले समय में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।