22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp का नया फीचर, अब कोई बार-बार नहीं सुन पाएगा आपका वॉइस मैसेज

WhatsApp के बीटा यूजर्स के लिए एक नया फीचर आया है। अब फोटो की तरह कोई भी आपके भेजे गए वॉइस नोट को बार-बार नहीं देख पाएगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 19, 2023, 11:45 AM IST

whatsapp (9)

Story Highlights

  • WhatsApp ने एंड्रॉयड और iOS के लिए नया फईचर रोल आउट किया है।
  • अब वॉइस मैसेज के लिए व्यू वन्स की सुविधा मिल रही है।
  • अभी इस नए फीचर को केवल बीटा यूजर के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

WhatsApp में लगातार नए-नए फीचर्स जुड़ रहे हैं। कंपनी अपने लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को और भी उपयोगी बनाने के लिए नई सुविधाएं पेश कर रही हैं। अब व्हाट्सऐप ने वॉइस मैसेज के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है। व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टल करने वाले कुछ यूजर्स को Voice Message के लिए View Once फीचर मिल रहा है। हालांकि, अभी इसे केवल बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इस फीचर को एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए रिलीज किया है। आइये, इसके बारे में डिटेल मेंजानते हैं।

WhatsApp View Once Mode for Voice notes

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में वॉइस नोट के लिए आए View Once फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.23.22.4 और TestFlight पर मौजूद WhatsApp beta for iOS 23.21.1.73 इंस्टॉल करने वाले कुछ लकी बीटा यूजर्स को नया फीचर मिल रहा है।

इसकी मदद से अब यूजर्स अपने द्नारा भेजे जा रहे वॉइस मैसेज पर भी व्यू वन्स लगा सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप व्यू वन्स इनेबल कर कोई वॉइस मैसेज भेज रहे हैं तो फोटो की तरह वह ही एक बार ओपन होने के बाद अपने आप गायब हो जाएगा। कोई भी आपके वॉइस मैसेज को बार-बार नहीं सुन पाएगा। अभी तक यह फीचर केवल फोटो के लिए उपलब्ध था।

अब मिलेगा नया ऑप्शन

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इससे पता चल रहा है कि यह किस तरह काम करेगा। स्क्रीन शॉट के अनुसार, वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के बाद व्यू वन्स इनेबल करने का ऑप्शन मिलेगा।

ध्यान रखें कि अभी इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS के कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

TRENDING NOW

इसके अलावा, कंपनी और भी कई नए फीचर्स पर काम कर रही, जिसमें नया यूजर इंटरफेस और लॉक फीचर के लिए शॉर्टकट आदि शामिल है। इन्हें आगे आने वाले समय में ऐप के लिए रिलीज किया जाएगा। एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS के लिए भी नए फीचर्स लाए जा रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language