
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 26, 2024, 04:05 PM (IST)
WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट रिलीज करता रहता है। इन अपडेट्स के जरिए यूजर्स को नए-नए फीचर्स व मौजूदा फीचर्स में इम्प्रूव्मेंट्स प्राप्त होती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही व्हाट्सऐप चैट का लुक बदलने जा रहा है। लीक की मानें, तो व्हाट्सऐप पर जल्द ही 5 नई चैट थीम रिलीज की जाने वाली है। इन चैट थीम से आपकी चैट विंडो का लुक बदल जाएगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी
Wabetainfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for iOS 24.11.10.70 वर्जन में नई चैट थीम देखने को मिली है। इन नई चैट थीम के जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सऐप चैट बबल का रंग बदल सकेंगे। अभी व्हाट्सऐप पर डिफॉल्ट गहरे हरे रंग का चैट बबल देखने को मिलता है। हालांकि, जल्द ही इसमें कई नए ऑप्शन देखने को मिलेंगे। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
लीक रिपोर्ट में नई चैट थीम का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि आईओएस बीटा यूजर्स को डिफॉल्ट ग्रीन चैट थीम के साथ-साथ कुछ नई चैट थीम प्राप्त हुई हैं। इस थीम में 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन और वॉलपेपर देखे जा सकते हैं, जिनमें ग्रीन, ब्लैक, पर्पल, ब्लू व पिंक आदि शामिल है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को व्हाट्सऐप सेटिंग्स में एक नया Defalut Chat Theme सेक्शन प्राप्त होगा। इस सेक्शन में जाकर यूजर्स अपनी पसंद की चैट थीम को चुन सकते हैं। जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में हैं। कुछ ही बीटा टेस्टर्स को ये नई चैट थीम प्राप्त हुई है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इसे अन्य यूजर्स को लिए भी रोलआउट किया जा सकता है।
WhatsApp पर जल्द ही कई नए फीचर्स दस्तक दे सकते हैं। इन फीचर की जानकारी भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। कुछ समय पहले ही जानकारी मिली थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप पर इंस्टाग्राम जैसा फीचर आने वाला है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस में अपनो दोस्तों को टैग कर सकेंगे। यह इंस्टाग्राम के स्टोरी फीचर की तरह ही काम करेगा।