
Whatsapp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स लेकर आने वाला है। इन फीचर्स की लिस्ट लंबी है। कुछ समय पहले ही व्हाट्सऐप ने नए ‘मल्टी-अकाउंट’ फीचर की जानकारी दी थी। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स एक ही डिवाइस में अपने कई व्हाट्सऐप अकाउंट को लॉग-इन कर सकते हैं। व्हाट्सऐप का यह नया फीचर Instagram के मल्टी अकाउंट फीचर की तरह ही होगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कुछ बीटा टेस्टर्स को फाइनली यह नया मल्टी-अकाउंट फीचर प्राप्त हो गया है। इसके साथ ही यूजर्स को व्हाट्सऐप पर नया इंटरफेस मिलेगा, जिसमें वह अपनी चैट्स को पहले से ज्यादा आसानी से मैनेज कर सकेंगे।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google Play Store पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.18.21 अपडेट के जरिए कुछ बीटा टेस्टर्स को Multi account फीचर और नया इंटरफेस प्राप्त हुआ है। पहले फीचर की बात करें, तो यह मल्टी अकाउंट फीचर है, जो कि फाइनली यूजर्स को एक ही डिवाइस में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच करने की इजाजत देता है। यह नया ऑप्शन यूजर्स को व्हाट्सऐप सेटिंग्स में मिलेगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.18.21: what’s new?
WhatsApp is widely rolling out a multi-account feature with a new interface for the app settings, and they are available to more beta testers starting today!https://t.co/AHC0v9zET5 pic.twitter.com/9nuIDvsQgR
— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 2, 2023
दूसरे फीचर की बात करें, तो यह व्हाट्सऐप सेटिंग्स का रिडिजाइन इंटरफेस है। यह नया इंटरफेस यूजर्स को पहले से बेहतर यूजर एक्सपीरियंस और नेविगेशन प्रोवाइड करता है। इस रिपोर्ट में नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को व्हाट्सऐप सेटिंग्स के अकाउंट ऑप्शन में नया ‘मल्टी-अकाउंट’ फीचर मिलेगा।
इस ऑप्शन पर क्लिक करके यूजर्स अपने अन्य व्हाट्सऐप अकाउंट पर स्विच कर सकेंगे। इसके अलावा, इस स्क्रीनशॉट में व्हाट्सऐप सेटिंग्स का नया डिजाइन देखने को मिला है, जिसमें यूजर्स को प्रोफाइल, प्राइवेसी व कॉन्टेक्ट्स जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे।
फिलहाल यह फीचर्स बीटा टेस्टर्स के लिए लाइव किए गए हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language