
Whatsapp अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर एक्सपीरिंयस बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए-नए अपडेट रोलआउट करता रहता है। इतना ही नहीं इन अपडेट्स के जरिए मौजूदा फीचर में कई इम्प्रूवमेंट्स भी रिलीज की जाती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि व्हाट्सऐप इन दिनों अपने ‘Pin Messages’ फीचर को इम्प्रूव करने पर काम कर रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स को मैसेज पिन अलग-अलग ड्यूरेशन के लिए अपनी चैट में पिन कर सकेंगे। फिलहाल, व्हाट्सऐप मैसेज को पिन करने के लिए कोई ड्यूरेशन ऑप्शन नहीं मिलता है। आइए जानते हैं इस संबंध में सभी डिटेल।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि Google Play Store पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta Android 2.23.21.4 अपडेट के जरिए नए फीचर की झलक देखने को मिली है। इन अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद कुछ बीटा टेस्टर्स को नया ‘Pin Messages’ ड्यूरेशन का ऑप्शन प्राप्त हुआ है। रिपोर्ट में इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि अब यूजर्स को चैट में किसी भी व्हाट्सऐप मैसेज को पिन करने के लिए तीन ड्यूरेशन ऑप्शन दिखाई देंगे। यह ऑप्शन 24 घंटे, 7 दिन और 30 घंटे के होंगे। इसका मतलब यह है कि यदि आप किसी चैट को लंबे समय तक पिन करके नहीं रखना चाहते हैं, तो आप उन्हें इन तीन विकल्पों जैसे 24 घंटे, 7 दिन और 30 घंटे के लिए पिन कर सकते हैं।
जैसे कि हमने बताया फिलहाल व्हाट्सऐप मैसेज को पिन करने के लिए कोई समयसीमा नहीं है। आप किसी चैट को एक बार पिन करते हैं, जो वो आपकी प्रोफाइल पर सबसे ऊपर तब-तक डिस्प्ले होती है जब-तक आप उसे Unpin न करें। फिलहाल यह फीचर केवल बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है, लेकिन कुछ समय बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए ब्रॉडकास्टिंग Whatsapp channel फीचर रोलआउट किया है। यह इंस्टाग्राम के चैनल फीचर की तरह ही है, जिसमें आप खुद से जुड़ी अपडेट चैनल पर दे सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक वन-वे कम्युनिकेशन फीचर है, जिसमें केवल एक शख्स ही अपडेट रिलीज कर सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language