comscore

WhatsApp पर अब HD क्वालिटी में भेज सकेंगे फोटो, आ रहा शानदार फीचर

जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर हाई-क्वालिटी फोटोज सेंड कर सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Feb 12, 2023, 09:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp पर मिलेगा HD फोटो सेंड करने का ऑप्शन
  • स्टैंडर्ड साइज के लिए SD का ऑप्शन भी होगा शामिल
  • जल्द व्हाट्सऐप पर भेज सकेंगे 100 मीडिया फाइल्स
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp आए दिन नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है, ताकि अपने प्लेटफॉर्म को यूजर्स के लिए पहले से ज्यादा सुविधाजनक बना सके। इसी बीच अब व्हाट्सऐप के एक नए फीचर की जानकार सामने आई है। यह फीचर यूजर्स के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में दस्तक देगा। जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप के जरिए हाई-क्वालिटी फोटोज सेंड कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: अब एक ही फोन में अब चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही कंपनी WhatsApp Android के साथ-साथ WhatsApp Desktop पर भी HD क्वालिटी में फोटो सेंड करने वाला फीचर लेकर आने वाली है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें इस अपकमिंग फीचर की झलक देखी जा सकती है। news और पढें: WhatsApp Channels में आ रहा खास टूल, नए फॉलोवर के जुड़ने पर मिलेगा अलर्ट

wabetainfo

स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं व्हाट्सऐप डेस्कटॉप वर्जन पर जल्द ही फोटो सेंड करने के लिए 2 ऑप्शन लेकर आने वाला है। इन ऑप्शन में यूजर्स फोटो की क्वालिटी का चुनाव कर सकेंगे। अगर यूजर्स को हाई-क्वालिटी में फोटो सेंड करनी है, जो उनके पास चुनने के लिए HD ऑप्शन मिलेगा। वहीं, अगर आप कम MB में तस्वीर भेजना चाहते हैं, तो आप स्टैंडर्ड साइज का भी चुनाव कर सकते हैं। स्टैंडर्ड साइज में फोटो कम्प्रेस होकर सेंड होगी। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजें मैसेज, जानिए तरीका

ध्यान रहे कि फिलहाल यह फीचर अंडर डेवलपमेंट स्टेज पर है, जो कि अभी केवल व्हाट्सऐप एंड्रॉइड बीटा और डेस्कटॉप बीटा वर्जन पर ही देखा गया है। फिलहाल आईओएस वर्जन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

आने वाले हैं कई नए फीचर्स

हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग के कई नए फीचर्स की जानकारी सामने आई है। इसमें एक-साथ 100 मीडिया फाइल्स शेयर करने की क्षमता का एड होना भी है। इसके अलावा, पिन फीचर भी जल्द आएगा, जिसकी मदद से बेहद ही जरूरी चैट को आपको नीचे स्क्रॉल करके खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप पिन फीचर का इस्तेमाल करके उस चैट को सबसे टॉप पर पिन कर सकते हैं। साथ ही व्हाट्सऐप कॉल के लिए जल्द ही एक नया शॉटकट ऐप में जोड़ा जाने वाला है, जिसकी मदद से आप एक क्लिक पर व्हाट्सऐप कॉल करने में सक्षम होंगे।