Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 30, 2025, 09:27 AM (IST)
WhatsApp के लिए यूजर्स की प्राइवेसी सर्वोपरी है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आए दिन नए-नए सेफ्टी फीचर अपने यूजर्स के लिए लेकर आता रहता है। कुछ समय पहले ही व्हाट्सऐप पर Meta AI फीचर रिलीज किया गया था। इस चैटबॉट के जरिए यूजर्स अपने सवालों के जवाब व्हाट्सऐप एआई से पूछ सकते है। अगर आप भी अक्सर मेटा एआई से अजीबो-गरीब सवाल पूछते हैं और आपको डर लगा रहता है कि आपकी मेटा एआई चैट किसी ने देख ली तो आपको शर्मिंदा होना पड़ेगा… तो अब व्हाट्सऐप आपके लिए नया प्राइवेसी फीचर लाने वाला है, जो कि Incognito Mode है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Android से iPhone में WhatsApp Chats कैसे करें ट्रांसफर? जानें सबसे आसान तरीका
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.25.28.1 अपडेट का हवाला देते हुए नए फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप पर जल्द ही Incognito Mode दस्तक देने वाला है। दरअसल, यह फीचर Meta AI में एड किया जाने वाला है। इस मोड के आने के बाद आप व्हाट्सऐप में मेटा एआई के साथ सीक्रेट बातें कर सकते हैं, जिसका नामों-निशान चैट के बाद नहीं रहेगा। और पढें: WhatsApp में आ गया नया Happy New Year 2026 स्टिकर पैक, ऐसे बनाएं Layout डिजाइन
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.28.1: what’s new?
और पढें: WhatsApp अब आपके डेटा को बिना अनुमति के नहीं कर पाएगा शेयर, NCLAT का बड़ा फैसला
WhatsApp is working on a feature to chat privately with Meta AI in Incognito Mode, and it will be available in a future update!https://t.co/fjIK1dafRr pic.twitter.com/r6f2F06zIg
— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 29, 2025
रिपोर्ट के साथ इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि Meta AI चैट में यूजर्स को New Conversation, Pervious Conversation के साथ नया Incognito Mode का ऑप्शन मिलने वाला है। इस मोड को ऑन करने के बाद आप मेटा एआई से किसी भी तरह का सवाल कर सकते हैं, जिसका कोई रिकॉर्ड आपक चैट में मौजूद नहीं रहेगा। जैसे ही आप चैट एग्जिट करेंगे, वैसे ही मैसेज अपने आप चैट से डिलीट हो जाएगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज पर ही है। इसे यूजर्स के लिए रोलआउट होने में समय लग सकता है। अगर आप अक्सर मेटा एआई से पर्सनल सवाल करते हैं और आप नहीं चाहते कि उस चैट का रिकॉर्ड फोन में रहे, तो यह नया मोड आपके लिए ही है।