
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को एडवांस बनाने के लिए पिछले कई महीनों से काम कर रहा है। इस दौरान कई नए फीचर्स की टेस्टिंग की गई। अब खबर है कि व्हाट्सएप में जल्द बैकग्राउंड ग्रेडिएंट फिल्टर नाम का फीचर आने वाला है, जिसका इस्तेमाल स्टेटस में किया जा सकेगा। इसकी जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है।
wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद Android 2.24.16.2 अपडेट से पता चला है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बीटा यूजर्स के लिए बैकग्राउंड ग्रेडिएंट फिल्टर फीचर जारी कर दिया है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। इस सुविधा का सपोर्ट आने वाले अपडेट के साथ मिलेगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.16.2: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to automatically add a background gradient filter to status updates, and it’s available to some beta testers! It’s possible to get this feature with previous updates.https://t.co/pK6AT1wYO9 pic.twitter.com/pmKnqjbn7F
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 22, 2024
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप का अपकमिंग फीचर बैकग्राउंड ग्रेडिएंड फिल्टर स्टेटस में तब बैकग्राउंड अपने आप एड करता है, जब फोटो या वीडियो पूरी स्क्रीन कवर नहीं करती है। इससे यूजर्स अपने स्टेटस को अधिक सुंदर बना सकते हैं।
नया फीचर इमेज और वीडियो के किनारों को एक ग्रेडिएंट के साथ मिला देता है। इससे स्टेटस काफी आकर्षक दिखता है। फिलहाल, इस फीचर को अभी तक स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। माना जा रहा हरै कि इस फीचर के आने से स्टेटस को बेहतर तरीके से शेयर किया जाएगा।
व्हाट्सएप ने अभी तक अपने नए फीचर की रिलीजिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, मगर माना जा रहा है कि बैकग्राउंड ग्रेडिएंट फिल्टर को जल्द एंड्रॉइड (Android) और आइफोन (iPhone) यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप इस समय नए बैकग्राउंड फीचर को रिलीज करने के अलावा मेटा एआई (Meta AI) को भी अपग्रेड करने की योजना बना रहा है। इससे यूजर्स मेटा एआई में फोटो को अपलोड करके उसे आसानी से एडिट कर पाएंगे और उसे बेहतर तरीके से एडिट करने के लिए सवाल भी पूछ सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language