29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में आ रहा नया शॉर्टकट, व्यूअर लिस्ट से ओपन कर पाएंगे स्टेटस सेक्शन

WhatsApp में नया शॉर्टकट आने वाला है। इससे यूजर्स व्यूअर लिस्ट से स्टेटस सेक्शन को ओपन कर पाएंगे। इसे ओपन करने के लिए व्यूअर लिस्ट बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 04, 2024, 10:14 AM IST

whatsapp new feature

WhatsApp Status सबसे पॉपुलर फीचर है। इसकी मदद से हम सभी फोटो, वीडियो और टेक्स्ट को स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं। अब मैसेजिंग ऐप इसके लिए नया शॉर्टकट फीचर लाने वाला है। इसके जरिए स्टेटस सेक्शन को व्यूअर लिस्ट से ओपन किया जाएगा। यह अपडेट व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर (WhatsApp Upcoming Features) पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo से मिली है।

रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp Android 2.24.19.4 बीटा अपडेट से अपकमिंग शॉर्टकट की जानकारी मिली है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है और यह अभी बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है।

ऑफिशियल ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप स्टेटस की व्यूअर लिस्ट में डिलीट बटन के बगल में Arrow बटन मौजूद है। इस पर टैप करके स्टेटस सेक्शन को ओपन किया जा सकेगा। इससे यूजर्स अन्य यूजर्स के स्टेटस को आसानी से देख पाएंगे। उन्हें स्टेटस देखने के लिए व्यूअर लिस्ट बंद करके स्टेटस में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय की बचत होगी और यह यूजर्स के बहुत काम आएगा।

कब मिलेगा फीचर

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि व्हाट्सएप ने नए शॉर्टकट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। उम्मीद है कि इस फीचर का सपोर्ट इस महीने के अंत या फिर अक्टूबर की शुरुआत में मिलेगा। फिलहाल, इस फीचर की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।

TRENDING NOW

GIPHY स्टिकर

व्हाट्सएप ने चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए हाल ही में GIPHY के एनिमेटेड स्टिकर को जोड़ा है, जिसका इस्तेमाल आने वाले दिनों में Android और iPhone यूजर्स कर पाएंगे। इसके अलावा, स्टिकर ट्रे में स्टिकर मूव करने की सुविधा को भी एड किया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language