
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 20, 2023, 01:59 PM (IST)
WhatsApp businesses के लिए आज (20 सितंबर) को भारत में कई नए फीचर्स रोलआउट किए गए। Meta CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर इसकी जानकारी दी। अब यूजर्स क्रेडिट कार्ड के जरिए भी व्हाट्सऐप पेमेंट कर सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए PayU और Razorpay के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा, व्हाट्सऐप बिजनेस की विश्वसनियता को बढ़ाने के लिए मेटा की वेरिफाइड सर्विस को भी रोलआउट कर दिया गया है। व्हाट्सऐप बिजनेस को वेरिफाइड बैज के साथ-साथ कई एक्सक्लूसिव फीचर्स भी मिलेंगे। जल्द ही व्हाट्सऐप पर छोटे बिजनेस अकाउंट के साथ मेटा वेरिफाइड की टेस्टिंग शुरू होगी। और पढें: WhatsApp Business जल्द होगा अपग्रेड, AI चैटबॉट के साथ मिलेगा अपडेटेड कॉलिंग फंक्शन
WhatsApp ने आज 20 सितंबर को व्हाट्सऐप बिजनेस के लिए कई नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। इनमें व्हाट्सऐप बिजनेस चैट Flows के लिए कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, यूजर्स व्हाट्सऐप पर क्रेडिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट कर सकेंगे। इतना ही नहीं Facebook और Instagram के बाद Meta Verified सर्विस को व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स के लिए भी रोलआउट कर दिया गया है। और पढें: WhatsApp Business में आ रही नई थीम, ऐप में नए अंदाज में दिखेंगी सभी चैट्स
व्हाट्सऐप बिजनेस चैट के लिए कंपनी ने नया Flows फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स को व्हाट्सऐप चैट में ही खरीदारी करने का अनुभव प्रदान करेगा। इसमें यूजर्स चैट में ही अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। इसके अलावा, वह आसानी से बस व ट्रेन की सीट चुन सकते हैं। साथ ही यूजर्स व्हाट्सऐप पर अपना खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं। यह सभी सुविधा यूजर्स को बिना व्हाट्सऐप चैट छोड़े मिलेगी। और पढें: WhatsApp Business यूजर्स के लिए आ रहा काम का फीचर, कॉन्टैक्ट में जोड़ पाएंगे नोट्स
इसके अलावा, व्हाट्सऐप पर खरीदारी का एक्सपीरियंस भी पहले से बेहतर किया जाने वाला हैं। कंपनी ने ऐलान किया है कि भारत में जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स यूपीआई, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए Razorpay और PayU जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है।
Meta Verified सर्विस अब-तक फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध थी। हालांकि, अब व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स भी मेटा की इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इससे यूजर्स की आपके बिजनेस के प्रति विश्वसनियता भी बढ़ती है और उन्हें संतुष्टि होती है कि वह जिस व्हाट्सऐप अकाउंट से खरीदारी करने जा रहे हैं वो फेक नहीं है। इस सर्विस के तहत व्हाट्सऐप बिजनेस को वेरिफाइड बैज दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्हें एन्हैंस्ड अकाउंट सपोर्ट और अकाउंट प्रोटेक्शन की सुविधा भी मिलेगी।