comscore

WhatsApp एंड्रॉइड यूजर्स के लिए खुशखबरी! आ रहा डॉक्यूमेंट स्कैन फीचर!

WhatsApp पर डॉक्यूमेंट्स स्कैन फीचर आ चुका है, लेकिन अभी तक यह फीचर सिर्फ iPhone में ही उपलब्ध था। वहीं, अब जल्द ही Android यूजर्स को यह फीचर मिलने वाला है।

Published By: Manisha | Published: Jun 16, 2025, 10:29 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp भारत का पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। यह इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्ल लेकर आती रहती है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए काम का Document Scan फीचर रोलआउट किया था। हालांकि, उस वक्त इस फीचर को खासतौर पर iOS यूजर्स के लिए पेश किया गया था। वहीं, अब Android यूजर्स का इंतजार भी खत्म होने वाला है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स को भी व्हाट्सऐप में डॉक्यूमेंट स्कैन का फीचर मिलने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.25.18.29 अपडेट का हवाला देते हुए एंड्रॉइड फोन के लिए डॉक्यूमेंट स्कैन फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स को व्हाट्सऐप में बिल्ट-इन डॉक्यूमेंट स्कैन का ऑप्शन मिलने वाला है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

स्क्रीनशॉट

रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि एंड्रॉइड यूजर्स को डॉक्यूमेंट स्कैन का नया ऑप्शन डॉक्यूमेंट शेयरिंग वाले फीचर के तहत ही मिलने वाला है। डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अटैचमेंट्स पर क्लिक करना होगा और उसके बाद डॉक्यूमेंट्स में जाना होगा। अभी तक डॉक्यूमेंट सेक्शन में आपको Browse Documents और Choose From Gallery वाले ऑप्शन मिलते हैं। हालांकि, नए अपडेट के बाद इसमें ‘Scan Document’ का नया ऑप्शन एड किया जा सकत है, जिसके तहत आप किसी भी डॉक्यूमेंट को व्हाट्सऐप के जरिए स्कैन कर सकेंगे।

इसके अलावा, व्हाट्सऐप के नए एंड्रॉइड डॉक्यूमेंट शेयरिंग फीचर के तहत यूजर्स को डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें Manual और Auto Capture शामिल है। मैनुअल में आप खुद से डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके उसके किनारे को एडजस्ट कर सकते हैं। ऑटो कैप्चर में ऐप खुद से डॉक्यूमेंट्स के किनारों को आपके लिए एडजस्ट करेगी।

फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है जिसे रोलआउट होने में थोड़ा समय लग सकता है। अगर आप भी एंड्रॉइड यूजर्स हैं, तो नए डॉक्यूमेंट स्कैन फीचर के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।