Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 17, 2024, 08:33 AM (IST)
WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने के लिए नया फीचर रिलीज किया है। इसका नाम चैट फिल्टर (Chat Filter) है। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स किसी भी स्पेसिफिक चैट को आसानी से खोज सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इसके आने से यूजर्स के लिए चैट सर्च करना आसान होगा और यह उनके बहुत काम आएगा। इसकी जानकारी खुद मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने साझा की है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के मुताबिक, All, Unread और Groups फिल्टर को रोलआउट किया गया है, जो चैट सेक्शन में टॉप पर हैं। इन तीनों फिल्टर के जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किसी भी मैसेज को फटाफट खोज सकेंगे। इस सुविधा के आने से ऐप में मैसेज सर्च करने के लिए हर चैट को ओपन नहीं करना पड़ेगा। और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल
introducing Chat Filters, a new way to organize your chats
और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन
filter by Unread, Groups, or All pic.twitter.com/yAYWT1GQ1i
— WhatsApp (@WhatsApp) April 16, 2024
1. अपने Android और iPhone में व्हाट्सएप ओपन करें।
2. चैट टैब पर क्लिक करें।
3. अब आपको तीनों सर्च फिल्टर मिलेंगे, उनमें से अपने अनुसार किसी एक को चुनें।
4. इसके बाद आपको मैसेज दिखने लगेंगे।
5. इस तरह आप अपने सभी मैसेज को एक जगह पर देख पाएंगे।
व्हाट्सएप ने नए चैट फिल्टर्स को रिलीज करना शुरू कर दिया है। यह फीचर चुनिंदा यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में चैट फिल्टर का सपोर्ट दुनियाभर के स्टेबल यूजर्स को मिलने लगेगा।
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप इस समय रिसेंटली ऑनलाइन नाम के फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स यह पता कर पाएंगे कि हाल ही में कौन से कॉन्टैक्ट ऑनलाइन आए। इस फीचर के जुड़ने के बाद यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स का ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए चैट विंडो ओपन नहीं करनी पड़ेगी।
नए फीचर के आने से यूजर्स को एक सेक्शन में ऑनलाइन आने वाले कॉन्टैक्ट की जानकारी मिलेगी। इस फीचर को अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है। उम्मीद है कि इस सुविधा को जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।