comscore

WhatsApp Chat Event Guest फीचर हो रहा रोल आउट, इवेंट में जोड़ पाएंगे गेस्ट

WhatsApp Chat Event Guest फीचर रोल आउट किया जा रहा है। यूजर्स इस फीचर की मदद से इवेंट में किसी अतिरिक्त गेस्ट को जोड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग ऑप्शन मिलेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 08, 2025, 11:24 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने हाल ही में बीटा यूजर्स के लिए चैट्स में Events फीचर रोल आउट किया था। अब लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने एक और फीचर पेश किया है। चैट्स में इवेंट्स क्रिएट करने के साथ-साथ यूजर्स इवेंट में एक अतिरिक्त गेस्ट भी जोड़ सकते हैं। इसके लिए इवेंट क्रिएट करते समय एक अलग ऑप्शन मिलेगा। इससे चैट में दो लोगों के बीच क्रिएट किए गए इवेंट में किसी तीसरे को गेस्ट के तौर पर जोड़ पाएंगे। आइये, फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी

WhatsApp Chat Event Guest

WhatsApp Chat Event Guest फीचर को रोल आउट किया जा रहा है। WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp beta for Android 2.25.3.17 update से पता चला है कि कंपनी चैट्स में आए इवेंट् में गेस्ट को जोड़ सकते हैं। news और पढें: Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम

अब मिल रहा नया ऑप्शन

रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, इवेंट क्रिएट करते समय एक नया ऑप्शन Allow Guests मिल रहा है। इस पर क्लिक करके फीचर को इनेबल किया जा सकता है। फीचर इनेबल होने के बाद इवेंट में किसी को भी गेस्ट के तौर पर जोड़ सकते हैं। अभी तक यूजर्स को इवेंट एक्सेप्ट और डिक्लाइन करने का ऑप्शन मिलता है। अब इसके बाद यूजर्स इवेंट को स्वीकार और अस्वीकार करने के साथ-साथ उसमें एक गेस्ट भी जोड़ पाएंगे। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

Image Credit- (WABetainfo)

हालांकि, अगर इवेंट क्रिएटर नहीं चाहता कि कोई भी गेस्ट इवेंट में शामिल हो, तो वे इवेंट सेट अप करते समय यह सुविधा को डिसेबल कर सकते हैं। फीचर डिसेबल होने पर इवेंट केवल क्रिएटर और उसके द्वारा शामिल किए गए लोगों के बीच भी रहेगा।

बता दें कि फिलहाल यह फीचर चुनिंदा एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर रोल आउट किया जा रहा है। कुछ समय बाद व्हाट्सऐप के आने वाले अपडेट के साथ फीचर स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।