
WhatsApp Channels शानदार फीचर्स में से एक है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कई महीनों से इस सुविधा को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इन ही में से एक स्टिकर है। इसके तहत यूजर्स चैनल में स्टिकर भेज पाएंगे। माना जा रहा है कि इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और उन्हें चैनल में चैटिंग करने में बहुत मजा आएगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं इस अपकमिंग फीचर की डिटेल…
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WhatsApp iOS 23.24.10.72 अपडेट रिलीज किया गया है, जिसका तहत कुछ बीटा यूजर्स को स्टिकर भेजने की सुविधा मिली है।
📝 WhatsApp beta for iOS 23.24.10.72: what’s new?
WhatsApp is rolling out a new feature to share stickers in channels, and it’s available to some beta testers!
Some users may also be able to get the same feature by installing certain previous builds.https://t.co/JBTmp8sGn8 pic.twitter.com/tsPFWGiIpt— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 28, 2023
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि स्टिकर फीचर आईफोन के साथ एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। यूजर चैट बार में नीचे बने स्टिकर बटन को दबाकर स्टिकर भेज सकते हैं। माना जा रहा है कि इससे चैनल ओनर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इसकी मदद से यूजर्स अपने इमोशन बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर पाएंगे और इससे कम्युनिकेशन भी बेहतर होगा।
व्हाट्सएप ने स्टिकर फीचर को फिलहाल टेस्टिंग के लिए रिलीज किया है। उम्मीद है कि नए साल की शुरुआत में इस सुविधा को सभी स्टेबल व्हाट्सएप चैनल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
व्हाट्सएप चैनल में स्टिकर जोड़ने के अलावा इस वक्त मैसेचिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप चैट सेक्शन को अपग्रेड करने में लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, चैट विंडो में यूजर्स को जल्द कॉन्टैक्ट नेम के नीचे उसकी प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी देखने को मिलेगी। इससे फायदा यह होगा कि यूजर को प्रोफाइल देखने के लिए उस कॉन्टैक्ट का प्रोफाइल पेज ओपन नहीं करना पड़ेगा।
यह फीचर मौजूदा लास्ट सीन को रिप्लेस करेगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को आने वाले दिनों में सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language