16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp पर Spam मैसेज से मिलेगा छुटकारा, आ रहा धाकड़ सिक्योरिटी फीचर!

WhatsApp पर जल्द ही आपको Spam मैसेज से छुटकारा मिलने वाला है। व्हाट्सऐप जल्द ही एक धाकड़ फीचर अपने यूजर्स के लिए रोलआउट करने वाला है, जो कि इन स्पैम मैसेज को अपने आप ही ब्लॉक करने का काम करेगा।

Published By: Manisha

Published: Aug 18, 2024, 09:29 AM IST

WhatsApp New (2)

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय प नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है। इसी कड़ी में जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर लेकर आने वाला है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सऐप पर जल्द ही Block unknown accounts messages नाम का एक फीचर लाने वाला है। जैसे कि इस फीचर के नाम से ही समझ आ जाता है कि यह फीचर व्हाट्सऐप पर आपको आने वाले अज्ञात अकाउंट के मैसेज को ब्लॉक कर देगा। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Block unknown accounts messages फीचर

Wabetainfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for Android 2.24.17.24 अपडेट के जरिए इस नए फीचर की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप पर जल्द ही Block unknown accounts messages फीचर को रोलआउट किया जाएगा। यह फीचर अज्ञात अकाउंट से आने वाले मैसेज को ब्लॉक करने का काम करेगा। इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर की प्राइवेसी व सिक्योरिटी पहले से ज्यादा मजबूत किया जाने वाला है। इसके अलावा, व्हाट्सऐप पर आने वाले स्पैम मैसेज से भी आपको छुटकारा मिलेगा। इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आपके फोन में जल्दी से फुल होने वाली स्टोरेज वाली मुसीबत भी खत्म हो जाएगी।

Advanced सेटिंग्स में आ रहा नया फीचर!

रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को आने वाले समय में Block unknown accounts messages नाम का एक टॉगल अपनी Advanced सेटिंग्स में मिलेगा। इस टॉगल को ऑन करने के बाद अज्ञात अकाउंट से आने वाले मैसेजों की एक सीमा पार होने के बाद उस अकाउंट को व्हाट्सऐप खुद से ब्लॉक कर देगा। आपको अलग से उस अकाउंट को ब्लॉक करने की जरूरत नहीं होगी।

TRENDING NOW

फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है। उम्मीद की जा सकती है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही इस फीचर को अपने यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा। हालांकि, डेवलपमेंट स्टेज में होने की वजह से हो सकता है कि लॉन्च के वक्त इस फीचर को अन्य अपग्रेड्स के साथ पेश किया जाए।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language