
WhatsApp ने लंबे इंतजार के बाद फाइनली विंडो यूजर्स के लिए मच-अवेटेड फोटो एडिटिंग टूल रोलआउट कर दिया है। यह है ‘Crop’ टूल, जिसका इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे। ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल इस टूल को सभी यूजर्स के लिए पेश नहीं किया गया है। हालांकि, आने वाले दिनों में इस टूल का एक्सेस सभी विंडो यूजर्स मिल जाएगा। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने लेटेस्ट विंडो अपडेट के साथ क्रॉप टूल रिलीज कर दिया है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में रिवील की गई है।
Wabetainfon की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp विंडो यूजर्स को WhatsApp beta for Windows 2.2321.3.0 अपडेट के साथ एक नया टूल प्राप्त हुआ है। यह है फोटो एडिटिंग ‘Crop’ टूल। जैसे ही आप Microsoft Store के जरिए व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट विंडो वर्जन डाउनलोड करेंगे, तो यह नया टूल आपको भी मिल जाएगा। इस टूल की मदद से आप लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप के जरिए व्हाट्सऐप पर फोटो को क्रॉप करके Send कर सकेंगे।
रिपोर्ट में इस नए टूल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप विंडो में यूजर्स को ड्राइंग एडिटर के तहत क्रॉप टूल इस्तेमाल के लिए प्राप्त होगा।
आपको बता दें, इससे पहले विंडो सिस्टम पर व्हाट्सऐप चलाने वाले यूजर्स को फोटो क्रॉप करने के लिए एक्सटर्नल टूल पर निर्भर रहना पड़ता था। यह सुविधा इन-ऐप अब तक मौजूद नहीं थी। हालांकि, यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब यह फीचर अब व्हाट्सऐप डेस्कटॉप पर भी उपलब्ध हो गया है।
Whatsapp को लेकरल हाल ही में जानकारी मिली थी कि जल्द ही आईओएस यूजर्स ‘Call link’ को कैलेंडर ऐप में एड कर सकेंगे। कॉल लिंक फीचर के जरिए यूजर्स ऑडियो व वीडियो कॉल के लिए एक लिंक जनरेट करते हैं और इस लिंक को कॉल में शामिल होने वाले सदस्यों के साथ शेयर करते हैं। यह एक तरह से कॉल इनवाइट के रूप में भी काम करता है। वहीं, अब इस फीचर में एक अपग्रेड इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने किया है। इस अपडेट के बाद अब आप कॉल लिंक को कैलेंडर ऐप में भी एड कर सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के काम आएगा, जो अक्सर कॉल लिंक क्रिएट करके भूल जाते हैं। फिलहाल यह फीचर भी बीटा यूजर्स तक सीमित है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language