comscore

WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, सितंबर में बैन किए लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट

सितंबर के महीने में WhatsApp ने 71 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए हैं। मंथली कंप्लायेंस रिपोर्ट में मेटा ने इस बात का खुलासा किया है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 02, 2023, 10:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने सितंबर में लाखों अकाउंट बैन किए।
  • ऐप ने 71 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए गए।
  • इन अकाउंट्स द्वारा पॉलिसी ब्रेक किया गया।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने सितंबर 2023 में 71 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए हैं। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने IT Rules के तहत अपनी कंप्लायेंस रिपोर्ट जारी की है, जिसमें यूजर अकाउंट बैन किए जाने का खुलासा किया गया है। मेटा जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नए IT Rules के तहत हर महीने कंप्लायेंस रिपोर्ट जारी करना पड़ता है। इससे पहले भी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट को नियमों के उल्लंघन करने की वजह से बैन किया था। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

71 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन

कंप्लायेंस रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने कुल 71.1 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए हैं। इनमें से 25.7 लाख अकाउंट ऐसे हैं, जिन्हें किसी यूजर ने रिपोर्ट नहीं किया था। ये सभी अकाउंट +91 से शुरू होते हैं। WhatsApp ने अकाउंट बैन करने के बाद स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि 1 सितंबर 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 के बीच व्हाट्सऐप पर 71,11,000 भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए गए हैं। इनमें से 25,71,000 अकाउंट्स को व्हाट्सऐप ने प्रोएक्टिवली बैन किया है। इन अकाउंट्स को किसी यूजर ने रिपोर्ट नहीं किया था। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म द्वारा शेयर किए गए यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में WhatsApp द्वारा अकाउंट बैन किए जाने की संख्यां के साथ-साथ जो प्रिवेंटिव एक्शन लिए गए हैं, उनकी डिटेल्स दी गई हैं। सितंबर के महीने में इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को ग्रीवांस अपीलेट कमिटी की तरफ से 6 ऑर्डर जारी किए थे, जिनमें से सभी ऑर्डर का पालन किया गया। इससे पहले अगस्त के महीने में व्हाट्सऐप ने 74 लाख अकाउंट्स बैन किए थे, जिनमें से 35 लाख अकाउंट्स को प्रोएक्टिवली बैन किया गया था। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

मिले 10 हजार से ज्यादा रिपोर्ट

WhatsApp की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स द्वारा 10,442 रिपोर्ट जारी किया गया। इनमें से व्हाट्सऐप सपोर्ट को 1,031, बैन अपील को 7,396 एवं अन्य सपोर्ट के 1,518 रिपोर्ट मिले हैं। इसके अलावा सेफ्टी से संबंधित 127 और प्रोडक्ट से संबंधित 370 रिपोर्ट मिले हैं। इस दौरान 85 अकाउंट्स पर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई।