
WhatsApp ने सितंबर 2023 में 71 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए हैं। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने IT Rules के तहत अपनी कंप्लायेंस रिपोर्ट जारी की है, जिसमें यूजर अकाउंट बैन किए जाने का खुलासा किया गया है। मेटा जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नए IT Rules के तहत हर महीने कंप्लायेंस रिपोर्ट जारी करना पड़ता है। इससे पहले भी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट को नियमों के उल्लंघन करने की वजह से बैन किया था।
कंप्लायेंस रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने कुल 71.1 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए हैं। इनमें से 25.7 लाख अकाउंट ऐसे हैं, जिन्हें किसी यूजर ने रिपोर्ट नहीं किया था। ये सभी अकाउंट +91 से शुरू होते हैं। WhatsApp ने अकाउंट बैन करने के बाद स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि 1 सितंबर 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 के बीच व्हाट्सऐप पर 71,11,000 भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए गए हैं। इनमें से 25,71,000 अकाउंट्स को व्हाट्सऐप ने प्रोएक्टिवली बैन किया है। इन अकाउंट्स को किसी यूजर ने रिपोर्ट नहीं किया था।
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म द्वारा शेयर किए गए यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में WhatsApp द्वारा अकाउंट बैन किए जाने की संख्यां के साथ-साथ जो प्रिवेंटिव एक्शन लिए गए हैं, उनकी डिटेल्स दी गई हैं। सितंबर के महीने में इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को ग्रीवांस अपीलेट कमिटी की तरफ से 6 ऑर्डर जारी किए थे, जिनमें से सभी ऑर्डर का पालन किया गया। इससे पहले अगस्त के महीने में व्हाट्सऐप ने 74 लाख अकाउंट्स बैन किए थे, जिनमें से 35 लाख अकाउंट्स को प्रोएक्टिवली बैन किया गया था।
WhatsApp की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स द्वारा 10,442 रिपोर्ट जारी किया गया। इनमें से व्हाट्सऐप सपोर्ट को 1,031, बैन अपील को 7,396 एवं अन्य सपोर्ट के 1,518 रिपोर्ट मिले हैं। इसके अलावा सेफ्टी से संबंधित 127 और प्रोडक्ट से संबंधित 370 रिपोर्ट मिले हैं। इस दौरान 85 अकाउंट्स पर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language