
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में ऐसे ही एक नए फीचर की जानकारी सामने आई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही एक नए अल्टरनेट प्रोफाइल फोटो (Alternate profile) का ऑप्शन लेकर आने वाला है। इस नए ऑप्शन के जरिए यूजर्स व्हाट्सऐप पर एक नहीं बल्कि दो प्रोफाइल फोटो लगा सकेंगे। दरअसल, व्हाट्सऐप यह अल्टरनेट प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन यूजर्स की प्राइवेसी व सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए लेकर आ रहा है। जानें सभी डिटेल।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि Google Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.23.24.4 अपडेट के जरिए यूजर्स को एक नया अल्टरनेट प्रोफाइल फोटो (Alternate profile) का ऑप्शन मिला है। दरअसल, यह नया फीचर यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। यह खासतौर पर उन यूजर्स के काम आएगा, जो अपनी प्रोफाइल फोटो को केवल अपने कॉन्टेक्ट्स तक सीमित रखते हैं। ऐसे में वह यूजर्स अल्टरनेट तस्वीर को उन यूजर्स के लिए लगा सकते हैं, जिनका कॉन्टेक्ट नंबर उन्होंने अपने स्मार्टफोन में सेव नहीं किया है।
इस रिपोर्ट में अल्टरनेट फोटो वाले ऑप्शन का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को प्रोफाइल फोटो सेक्शन में नया Alternate Profile का ऑप्श मिलने वाला है। इस ऑप्शन के साथ जानकारी दी गई है कि यदि आपने अपनी प्रोफाइल फोटो केवल लिमिटेड लोगों के लिए सेट की है, तो आप उन लोगों के लिए अल्टरनेट फोटो और नाम सेट कर सकते है जो आपकी असल प्रोफाइल फोटो नहीं देख सकते।
रिपोर्ट की मानें, तो फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में हैं। ऐसे में जब-तक इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा, तब-तक इसमें कई अन्य बदलाव पेश किए जा सकते हैं।
यकिनन व्हाट्सऐप का नया अल्टरनेट प्रोफाइल फोटो ऑप्शन यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर एक्स्ट्रा सेफ्टी व सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है। ऐसे में उन लोगों तक आपकी डिटेल्स नहीं पहुंचेंगी, जिनका नंबर आपने अपने फोन में सेव नहीं किया है। ऐसे यूजर्स के लिए आप अलग से कोई तस्वीर व प्रोफाइल नाम सेट कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language